WTC  Image Source: Social Media
Cricket

WTC Final की Prize Money सुनकर उड़ जाएंगे आपके होश

ऑस्ट्रेलिया-साउथ अफ्रीका के बीच WTC फाइनल में दोगुनी प्राइज मनी

Anjali Maikhuri

WTC फाइनल 2023-25 का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच 11 जून से 15 जून तक लॉर्ड्स में खेला जाएगा। ICC ने इस फाइनल के लिए पुरस्कार राशि की घोषणा की है, जिसमें विजेता को 3.6 मिलियन अमेरिकी डॉलर मिलेंगे। यह राशि पिछले फाइनल की तुलना में दोगुनी से भी अधिक है।

WTC फाइनल 2023-25 जल्द शुरू होने वाल है 11 जून 2025 से 15 जून तक यह मुकाबला खेला जाएगा फाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बिच खेला जाएगा ऑस्ट्रेलिया WTC की डिफेंडिंग चैंपियन भी पिछले WTC फाइनल में उन्होंने भारत को हरा कर यह खिताब जीता था, फाइनल मुकाबला लॉर्ड्स में खेल जाएगा और अब आईसीसी ने WTC फाइनल 2023-25 के लिए प्राइज मनी की घोषणा कर दी है, चलिए जानते हैं किस टीम को मिलेगा कितना प्राइज मनी।

आईसीसी ने 15 मई को WTC 2023-25 के फाइनल जो की ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा उसके विजेताओं की प्रतीक्षा में पर्याप्त वृद्धि और रिकॉर्ड पुरस्कार राशि का खुलासा किया है।

आईसीसी ने बताया कि डब्ल्यूटीसी 2023-25 ​​फाइनल के लिए कुल पुरस्कार पूल 5.76 मिलियन अमेरिकी डॉलर (49.27 करोड़ रुपये) है, जो पिछले दो संस्करणों की तुलना में दोगुने से भी अधिक है।

2023-25 एडिशन के लिए फाइनल मुकाबला लॉर्ड्स में खेला जाएगा,

ICC ने स्टेटमेंट में लिखा,

"चैंपियन 3.6 मिलियन अमेरिकी डॉलर लेकर जाएंगे, जो 2021 और 2023 दोनों में दिए गए 1.6 मिलियन अमेरिकी डॉलर से एक महत्वपूर्ण उछाल है, जबकि उपविजेता 800,000 अमेरिकी डॉलर से बढ़कर 2.16 मिलियन अमेरिकी डॉलर कमाएंगे।"