Alex Carey, Aiden Markram Image Source: Social Media
Cricket

WTC Final 2025: Markram और Bavuma की शानदार बैटिंग से South Africa मज़बूत स्थिति में

Markram और Bavuma की शानदार पारियों से South Africa जीत के करीब

Nishant Poonia

ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2025 के तीसरे दिन South Africa ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जबरदस्त वापसी की है। इंग्लैंड के लॉर्ड्स मैदान पर खेले जा रहे इस मुकाबले में Aiden Markram और Temba Bavuma की बेहतरीन पारियों की बदौलत South Africa अब जीत की ओर बढ़ रहा है।

तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक South Africa ने 2 विकेट पर 173 रन बना लिए थे। टीम को जीत के लिए अब सिर्फ 109 रन और चाहिए। Aiden Markram 85 रन बनाकर नाबाद हैं, जबकि कप्तान Bavuma ने 50 रनों की ज़िम्मेदारी भरी पारी खेली।

ऑस्ट्रेलिया ने दिया 282 रनों का लक्ष्य

ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी 145/8 से आगे बढ़ाई। Mitchell Starc ने आक्रामक अंदाज में 58 रन बनाए और Josh Hazlewood के साथ मिलकर 10वें विकेट के लिए 59 रन जोड़े। इस साझेदारी ने ऑस्ट्रेलिया की लीड को 207 तक पहुंचा दिया। South Africa की ओर से Kagiso Rabada ने 4 विकेट लेकर शानदार गेंदबाज़ी की।

Temba Bavuma

South Africa की मजबूत शुरुआत

लक्ष्य का पीछा करने उतरी South Africa की टीम की शुरुआत थोड़ी लड़खड़ाई लेकिन Markram और Bavuma ने टीम को संभाल लिया। Bavuma हैमस्ट्रिंग की चोट से परेशान थे, लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और टीम के लिए जरूरी रन बनाए। दूसरी ओर Markram ने भी पिच की उछाल और ऑस्ट्रेलिया की तेज़ गेंदबाज़ी का डटकर सामना किया।

अब जीत से बस कुछ कदम दूर

South Africa को अब जीत के लिए सिर्फ 109 रन बनाने हैं और उनके 8 विकेट बाकी हैं। Day 4 पर South Africa अगर इसी अंदाज़ में खेलती रही, तो पहली बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन बनने का सपना पूरा हो सकता है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया को वापसी करनी है तो उन्हें जल्दी विकेट निकालने होंगे।

फिलहाल मुकाबला बेहद रोमांचक स्थिति में है और फैंस को चौथे दिन एक कड़ा संघर्ष देखने को मिल सकता है।