आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2025 के पहले दिन, लंदन के लॉर्ड्स मैदान में चाय के समय तक ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 190 रन बना लिए थे। शुरुआती झटकों के बाद स्टीव स्मिथ और ब्यू वेबस्टर की शानदार साझेदारी ने ऑस्ट्रेलिया की पारी को संभाला। इस समय क्रीज पर ब्यू वेबस्टर 55 रन पर नाबाद हैं और उनके साथ एलेक्स कैरी 22 रन बनाकर खेल रहे हैं।
शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया की हालत खराब
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। केवल 67 रन पर उनके 4 बल्लेबाज़ पवेलियन लौट चुके थे। दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज़ कगिसो रबाडा और मार्को यानसेन ने बेहतरीन गेंदबाज़ी करते हुए उस्मान ख्वाजा, कैमरन ग्रीन, मार्नस लाबुशेन और ट्रैविस हेड को जल्दी आउट कर दिया।
स्टीव स्मिथ और वेबस्टर की अहम साझेदारी
चौथे विकेट के पतन के बाद मैदान पर आए स्टीव स्मिथ ने ब्यू वेबस्टर के साथ मिलकर पारी को संभाला। दोनों ने मिलकर 79 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की, जो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल इतिहास की पहली 50+ रन की पार्टनरशिप भी रही। स्मिथ ने 66 रनों की धैर्यपूर्ण पारी खेली, लेकिन चाय से ठीक पहले उन्हें एडेन मार्करम ने आउट कर दिया। यह विकेट दक्षिण अफ्रीका के लिए बड़ी सफलता साबित हो सकता है।
वेबस्टर की समझदारी भरी बल्लेबाज़ी
ब्यू वेबस्टर ने शुरुआत में काफी संभलकर खेला। उन्होंने अपनी पहली 24 गेंदों पर सिर्फ 8 रन बनाए, लेकिन धीरे-धीरे लय पकड़ते हुए 66 गेंदों में अपना दूसरा टेस्ट अर्धशतक पूरा किया। उनका टिके रहना ऑस्ट्रेलिया के लिए काफी जरूरी है क्योंकि अब निचले क्रम के बल्लेबाज़ मैदान पर आएंगे।
आगे का रास्ता
चाय के समय तक स्कोरबोर्ड पर 190/5 के आंकड़े के साथ मुकाबला पूरी तरह से संतुलित नजर आ रहा है। वेबस्टर और कैरी की जोड़ी अगर लंबी पारी खेलती है तो ऑस्ट्रेलिया मजबूत स्थिति में पहुंच सकता है। वहीं, साउथ अफ्रीका की कोशिश रहेगी कि वे जल्द से जल्द विकेट निकालकर ऑस्ट्रेलिया को कम स्कोर पर रोके। तीसरा सेशन मैच की दिशा तय कर सकता है।