world Cup

Virender Sehwag ने Pakistan को कहा- “पाकिस्तान जिंदाभाग”

Desk Team

पाकिस्तान विश्व कप 2023 से भरबली बाहर हो चुका है क्योंकि न्यूजीलैंड को श्रीलंका के खिलाफ एकतरफा जीत मिली है। अब न्यूजीलैंड का नेट रन रेट प्लस 0.743 हो गया है वहीं पाकिस्तान प्लस 0.036 है, अब पाकिस्तान को अगर सेमीफाइनल में पहुंचना है तो उसे किसी चमत्कार की जरूरत है, जो कि असंभव हैं।

वहीं भारत के पूर्व दिग्गज ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने पाकिस्तान टीम पर टोंट मारते हुए एक पोस्ट डाला है, जो कि काफी वायरल हो रहा है। उन्होंने लिखा है- पाकिस्तान जिंदाभाग, बस यहीं तक था, जो था। उम्मीद करते हैं कि आप यहां कि हॉस्पिटैलिटी और बिरयानी खुब इंजॉय किए होंगे। आपकी वापस पाकिस्तान की यात्रा सेफ हो। बाय-बाय पाकिस्तान।


पाकिस्तान को अगर यहां से सेमीफाइनल में पहुंचना है तो उसे कम से कम 287 या उससे ज्यादा के मार्जिन से जीतना होगा या फिर बाद में बल्लेबाजी करते हुए 16 गेंदों पर मैच अपने नाम करना होगा, जो कि नामुमकिन के बराबर है। पाकिस्तान का अगला मुकाबला 11 नवंबर को इंग्लैंड के खिलाफ है।