world Cup

New Zealand के पास SriLanka के खिलाफ सेमीफाइनल में पहुंचने का आखिरी मौका

Desk Team

विश्व कप 2023 का अगला मुकाबला न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा, जो कि न्यूजीलैंड के लिए काफी अहम मुकाबला साबित होने वाला है। इस मुकाबले में अगर न्यूजीलैंड हार जाती है तो फिर इस टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने का सपना टूट जाएगा। वहीं श्रीलंका पहले ही विश्व कप 2023 की रेस से बाहर हो चुका है।

New Zealand Cricket Team

न्यूजीलैंड इस वक्त अंक तालिका में 8 अंकों के साथ चौथे स्थान पर हैं। वहीं इस मुकाबले श्रीलंका के पास मौका है कि वो न्यूजीलैंड के आगे के रास्ता को कठोर बना दें। इस मुकाबले में अगर न्यूजीलैंड हार जाती है तो फिर पाकिस्तान का रास्ता आसान हो जाएगा। पाकिस्तान भी इस वक्त न्यूजीलैंड की तरह ही 8 अंक पाए हुए है, मगर नेट रन रेट के हिसाब से वो पीछे है और अंक तालिका में पांचवें स्थान पर हैं।

वहीं श्रीलंका अगर इस मुकाबले को जीत भी ले, तो उनके लिए कोई फायदा नहीं है। वहीं न्यूजीलैंड के पास अंतिम मौका है कि वो इस मुकाबले को जीत कर अपनी जगह सेमीफाइनल में बनाए। हालांकि कल के मुकाबले को अगर न्यूजीलैंड जीत भी ले तो भी सेमीफाइनल के लिए उसे दूसरे टीम पर डिपेंड होना पड़ेगा।

अब देखने वाली बात होगी कि न्यूजीलैंड जीत हासिल कर अपने सेमीफाइनल के रेस को जिंदा रखता है या फिर श्रीलंका उन्हे हराकर विश्व कप की रेस से बाहर कर देगा।

क्रिकेट जगत से जुडी खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।