world Cup

Rashid-Mujeeb के फिरकी में फंसा इंग्लैंड, अफगानिस्तान ने हासिल किया रिकॉर्डतोड़ जीत

Desk Team

आज विश्व कप का पहला मुकाबला हमें देखने को मिला, जो कि उलटफेर का शिकार हुआ। और इस उलटफेर का शिकार बनी डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड। अफगानिस्तान अपनी जीत का आगाज कर चुकी है और वो भी उस टीम के खिलाफ, जो कि वनडे और टी20 दोनों ही फॉर्मेंट की विश्व चैंपियन है। इस मुकाबले में हमें कई बार उलटफेर देखने को मिला। वहीं इंग्लैंड के साथ यह पहली बार नहीं हुआ है, जब टीम चौकर बनी हो।

दरअसल इंग्लैंड के साथ यह पहली बार नहीं हुआ है, जब वो टेलेंडर टीम के खिलाफ हार का सामना की हो। 1992 से यह इतिहास लिखा गया है। 2011 में भी आयरलैंड ने इंग्लैंड को इसी तरिके से हराया था। उसके बाद 2015 में भी बांग्लादेश के खिलाफ कुछ ऐसा ही देखने को मिला था। वहीं एक बार फिर से आज कुछ वैसा ही हुआ।

अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को 85 रन से पठकनी दे दी। इस मुकाबले में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जो कि उनके लिए गलत साबित हुआ। अफगानिस्तान ने एक जबरदस्त शुरुआत के साथ 50 ओवर में 284 रन बनाए। जिसमें जादरान ने 80 रन की पारी खेली और रन आउट का शिकार बने।