Champion Team को मिलेगी 40 करोड़ रुपये की रकम Source: Social Media
Cricket

Women's World Cup की प्राइज़ मनी का हुआ ऐलान, Champion Team को मिलेगी 40 करोड़ रुपये की रकम

Champion Team को मिलेगी 40 करोड़ रुपये की रकम

Juhi Singh

महिला क्रिकेट के लिए 2025 का वनडे वर्ल्ड कप ऐतिहासिक होने जा रहा है। 30 सितंबर से शुरू हो रहे इस टूर्नामेंट से पहले आईसीसी ने एक बड़ा और ऐतिहासिक फैसला किया है। आईसीसी चीफ जय शाह ने महिला क्रिकेट को नए आयाम पर पहुंचाने के लिए इनामी राशि को 297 फीसदी तक बढ़ा दिया है अब महिला वनडे वर्ल्ड कप की कुल प्राइज मनी 13.88 मिलियन डॉलर (करीब 122 करोड़ रुपये) होगी। यह फैसला न सिर्फ खिलाड़ियों के लिए प्रोत्साहन है, बल्कि महिला क्रिकेट को विश्व स्तर पर और मजबूती देने वाला साबित होगा।

टूर्नामेंट जीतने वाली टीम को इस बार 4.48 मिलियन डॉलर (करीब 40 करोड़ रुपये) इनाम के रूप में दिए जाएंगे। वहीं, उपविजेता टीम यानी फाइनल हारने वाली टीम को 2.24 मिलियन डॉलर (करीब 20 करोड़ रुपये) मिलेंगे। सेमीफाइनल तक का सफर तय करने वाली टीमों को 10 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। इसके अलावा ग्रुप स्टेज के हर मैच की जीत पर भी टीमों को खास इनाम मिलेगा। हर जीत पर टीम को 34 हजार डॉलर (करीब 28 लाख रुपये) दिए जाएंगे।

आईसीसी ने यह भी सुनिश्चित किया है कि इस वर्ल्ड कप में भाग लेने वाली हर टीम को इनाम मिलेगा। 5वें और 6ठे स्थान पर रहने वाली टीम को 6 करोड़ रुपये 7वें और 8वें स्थान वाली टीम को 2.5 करोड़ रुपये और सबसे अहम, हर टीम को कम से कम 2 करोड़ 50 लाख रुपये दी जाएगी। बता दे टूर्नामेंट की शुरुआत 30 सितंबर से होगी। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 के वॉर्म-अप मैचों का शेड्यूल जारी कर दिया है। ये मुकाबले 25 से 28 सितंबर के बीच भारत और श्रीलंका के कोलंबो में होंगे। वॉर्म-अप मैच चार मैदानों पर खेले जाएंगे।