जब हम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों की ज़िंदगी की बात करते हैं, तो अक्सर हमारी आंखों के सामने चमक-दमक, बड़ी-बड़ी स्पॉन्सरशिप डील्स और करोड़ों की इनामी राशि घूमने लगती है। हमें लगता है कि जो एक बार देश की जर्सी पहन ले, उसकी ज़िंदगी संवर जाती है। लेकिन ओमान क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों की हालिया कहानी इस सोच को पूरी तरह से झुठला रही है।