कोहली ने दाढ़ी से खोला रिटायरमेंट का राज Source : Social Media
Cricket

Virat Kohli ने क्यों कहा टेस्ट क्रिकेट को अलविदा? उनकी दाढ़ी में छुपा था Retirement का सच

कोहली ने दाढ़ी से खोला रिटायरमेंट का राज

Juhi Singh

12 मई 2025 ये तारीख हर क्रिकेट फैंस को हमेशा याद रहेगी। इस दिन टेस्ट क्रिकेट से सबसे ज्यादा प्यार करने वाले खिलाड़ी विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया। क्रिकेट के सबसे क्लासिक और टफ फॉर्मेट से अचानक रिटायरमेंट की खबर ने हर किसी को चौंका दिया। यह वही फॉर्मेट था जिसे विराट सबसे ज़्यादा प्यार करते थे, जहां वो मैदान पर अपने जज़्बे और जुनून से पूरी टीम में जान फूंक देते थे। लेकिन सवाल यही उठता है, आखिर विराट ने ऐसा फैसला क्यों लिया? क्या इसकी वजह उनकी उम्र थी? फिटनेस? या कुछ और? तो इसका जवाब मिल चूका है।

दरअसल हाल ही में लंदन में पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह ने अपने चैरिटी फाउंडेशन ‘यूवीकैन’ के लिए एक डिनर पार्टी का आयोजन किया था। इस पार्टी में विराट कोहली के साथ सचिन तेंदुलकर, ब्रायन लारा, केविन पीटरसन, आशीष नेहरा, रवि शास्त्री, क्रिस गेल और डैरेन सैमी जैसे इंटरनेशनल क्रिकेट के खिलाड़ी मौजूद थे। पार्टी के दौरान एक खास चैट सेशन भी रखा गया, जिसकी मेज़बानी कर रहे थे गौरव कपूर। सेशन की शुरुआत युवराज, रवि शास्त्री और पीटरसन जैसे सितारों से हुई और बाद में मंच पर पहुंचे विराट कोहली। जैसे ही विराट मंच पर आए, गौरव कपूर ने उनसे मज़ाकिया अंदाज़ में कहा, "मैदान पर आपकी कमी सभी को खल रही है, विराट!" इस पर जो जवाब कोहली ने दिया, वो उनके टेस्ट रिटायरमेंट का पहला सबके सामने दिया गया बयान है।

विराट ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया उन्होंने कहा "मैंने दो दिन पहले अपनी दाढ़ी रंगी थी। जब आपको हर चार दिन में दाढ़ी रंगनी पड़े, तो समझ जाना चाहिए कि अब वक्त आ गया है, यह बात मज़ाक में कही गई थी, लेकिन इसके पीछे की गंभीरता ने सभी को सोचने पर मजबूर कर दिया। असल में, विराट कोहली का ये बयान संकेत था कि अब वह उस मुकाम पर पहुंच चुके हैं, जहां शरीर और समय दोनों उनसे धीमे चलने को कह रहे हैं। दाढ़ी का रंगना उम्र के बदलते संकेत का प्रतीक था। विराट को पता था कि उन्होंने जो ऊर्जा और स्तर मैदान पर हमेशा बरकरार रखा, उसे बनाए रखना अब उतना आसान नहीं रहा।