Wasim Akram With Kuldeep Yadav  Image Source: Social Media
Cricket

Kuldeep और Shami सिर्फ मेरी बात सुनने के लिए मुझे Airport Drop करने आए - Wasim Akram

Wasim Akram ने जमकर की Shami और Kuldeep Yadav की तारीफ

Anjali Maikhuri

भारत ने UAE को हराकर Asia Cup 2025 की शानदार शुरुआत की, लेकिन अब सबकी नजरें हैं भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले हाई वोल्टेज मुकाबले पर। यह मैच खास इसलिए भी है क्योंकि यह दोनों देशों के बीच पहलगाम अटैक और ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली भिड़ंत होगी। ऐसे में मैदान पर क्रिकेट के साथ साथ माहौल भी बेहद तनावपूर्ण रहने वाला है।

इस मुकाबले से पहले पाकिस्तान के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ वसीम अकरम ने भारत के फिरकी गेंदबाज़ कुलदीप यादव की तारीफ करते हुए कहा कि वह आज भी उनकी गेंदों को पहचान नहीं सकते, चाहे रिप्ले ही क्यों न देख लें।

Wasim Akram ने की Kuldeep Yadav की खुलकर तारीफ

वसीम अकरम ने याद किया कि जब कुलदीप यादव और मोहम्मद शमी कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेले थे, तब वे हमेशा उनके साथ ही रहते थे। उन्होंने बताया कि दोनों खिलाड़ी बहुत मेहनती और सीखने के लिए हमेशा तैयार रहते थे।

अकरम ने कहा, “कुलदीप में लेग स्पिन, गुगली और फ्लिपर जैसी कई तरह की वैरायटी है। जब वह युवा था, तब भी उसमें सीखने की भूख साफ दिखती थी। शमी भी उसी तरह था – वह मुझे एयरपोर्ट तक छोड़ने आया था, सिर्फ इसलिए कि वह मेरी बातों को सुनना चाहता था।”

Wasim Akram With Kuldeep Yadav

वसीम अकरम ने कहा कि उन्हें इन दोनों खिलाड़ियों पर गर्व है क्योंकि उन्होंने भारत के लिए शानदार प्रदर्शन किया है।

कुलदीप यादव ने UAE के खिलाफ दिखाया कमाल

Kuldeep Yadav ने एशिया कप के पहले मैच में यूएई के खिलाफ सिर्फ 2.1 ओवर में 4 विकेट लेकर मैच का रुख पूरी तरह भारत की तरफ मोड़ दिया। उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने बल्लेबाज़ों के मन को पढ़ा और उसी के हिसाब से गेंदबाज़ी की।

Kuldeep Yadav ने कहा, “मैं इंग्लैंड टूर पर बेंच पर था, लेकिन उस समय मैंने अपनी फिटनेस और बॉलिंग दोनों पर काम किया। हमारी टीम के ट्रेनर एड्रियन ले रूक्स का भी धन्यवाद, जिनकी वजह से मैं अब और फिट महसूस कर रहा हूँ।”

उन्होंने यह भी बताया कि सही लेंथ पर गेंद डालना और बल्लेबाज़ों के इरादों को समझना उनके लिए सबसे ज़रूरी रहा। उन्होंने कहा, “हर गेंद के बाद मैं सोचता था कि अगली गेंद पर बैटर क्या करेगा। उसी के हिसाब से गेंदबाज़ी की।

भारत ने यह मुकाबला 9 विकेट से जीत लिया और Kuldeep Yadav ने इस जीत में बड़ी भूमिका निभाई।