Rinku Singh  Image Source: Social Media
Cricket

Virat Bhai से फिर नहीं मांगूंगा बैट: Rinku Singh

एक छोटी सी बात, जो सबकी नज़र में आ गई।

Anjali Maikhuri

रिंकू सिंह, जो इंडिया और कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते हैं, हाल ही में एक वीडियो की वजह से काफी चर्चा में आ गए। इस वीडियो में वो विराट कोहली से बल्ला मांगते नजर आए। ये सब तब हुआ जब उनकी टीम का मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से होना था। रिंकू ने विराट से मिलने के दौरान उनसे एक बल्ला मांगा था, जो बाद में टूट गया।

जब ये वीडियो वायरल हुआ, तो लोगों ने इसे बहुत अलग नजरिए से देखा और कुछ बातें गलत भी समझ ली गईं। रिंकू ने एक इंटरव्यू में इस बारे में साफ-साफ कहा, “Main thoda zyada badnaam ho gaya tha.” उनका मतलब था कि लोग सोचने लगे थे कि वो बार-बार विराट से बल्ला मांग रहे हैं, जबकि ऐसा कुछ नहीं था।

उन्होंने बताया कि वो और विराट पहले भी मिलते रहते थे, और उन्होंने बड़े प्यार से उनसे बल्ला मांगा था। लेकिन कैमरे ने वो पल पकड़ लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इस वजह से लोग सोचने लगे कि रिंकू जबरदस्ती विराट से बल्ला मांग रहे हैं। रिंकू ने कहा कि ये उनके और विराट दोनों के लिए थोड़ा अजीब बन गया था।

रिंकू ने ये भी बताया कि उन्होंने इस IPL सीजन में सिर्फ विराट से नहीं, बल्कि धोनी और रोहित शर्मा से भी बल्ले लिए। उनके लिए ये बहुत बड़ी बात थी क्योंकि इतने बड़े खिलाड़ियों से बल्ला मिलना किसी सपने जैसा होता है।

अब बात करते हैं उस वायरल वीडियो की, जिसने सबका ध्यान खींचा। जब रिंकू विराट से मिले और बताया कि उनका बल्ला टूट गया, तो विराट ने हँसी में कहा, "Bekar bat hai yaar… Ek match pehle le gaya tu bat. 2 match mein tujhe 2 bat dun? Teri wajah se, jo meri baad mein haalat hoti hai na..." रिंकू ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, "Aap ki kasam kha raha hoon, fir nahi todunga... Dikhaata hoon..."

ये बात दोनों के बीच मज़ाक में हुई, लेकिन लोगों ने इसे अलग तरीके से देखना शुरू कर दिया। सोशल मीडिया पर रिंकू को कई तरह की बातें सुननी पड़ीं। हालांकि, बाद में विराट ने एक और बल्ला भी दे दिया और रिंकू ने खुशी से कहा, "Bat mil gaya! Virat bhai thank you."

इस बात से ये समझ आता है कि दोनों के बीच रिश्ते में कोई दिक्कत नहीं थी। रिंकू के लिए ये बहुत खास लम्हा था क्योंकि उन्हें एक बार फिर विराट का बल्ला मिल गया था। लेकिन उन्होंने यह भी समझा कि कैमरे और सोशल मीडिया की वजह से कुछ चीजें कैसे बदल सकती हैं।

रिंकू की ये बात दिल को छू जाती है कि वह इतने बड़े-बड़े खिलाड़ियों से मिलने के बाद भी जमीन से जुड़े हुए इंसान हैं। उन्होंने माना कि इस बार उन्होंने विराट से थोड़ा दूरी बनाई, ताकि फिर से वही बात ना हो। लेकिन धोनी और रोहित शर्मा जैसे दिग्गजों से बल्ला लेना उनके लिए बहुत सम्मान की बात थी।

आईपीएल 2024 में रिंकू का प्रदर्शन थोड़ा शांत रहा। उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में सिर्फ 113 गेंदों का सामना किया। इसका मतलब था कि उन्हें बैटिंग का ज्यादा मौका नहीं मिला। उस समय गौतम गंभीर KKR के मेंटर थे और रिंकू को ज्यादा बड़ा रोल नहीं दिया गया। ये उनके लिए थोड़ा निराशाजनक रहा, खासकर तब जब उन्हें T20 वर्ल्ड कप में भी सिर्फ स्टैंडबाय प्लेयर के तौर पर रखा गया।

लेकिन इन सबके बावजूद रिंकू ने हार नहीं मानी। वो हमेशा मेहनत करते रहे और बड़े खिलाड़ियों से कुछ सीखने की कोशिश करते रहे। वो मानते हैं कि बल्ला लेना सिर्फ एक चीज नहीं होती, बल्कि उन खिलाड़ियों का आशीर्वाद और भरोसा भी साथ में मिलता है।

रिंकू की ये पूरी कहानी हमें एक जरूरी बात सिखाती है — सोशल मीडिया पर हर चीज वैसी नहीं होती जैसी दिखती है। कभी-कभी एक छोटा सा मजाक भी बड़ा मुद्दा बन सकता है। लेकिन इंसान की सच्चाई और उसका दिल अगर साफ हो, तो वक्त के साथ सब सही हो जाता है।

रिंकू आज भी पूरे देश के युवाओं के लिए एक प्रेरणा हैं — चाहे वो उनका खेल हो, उनका विनम्र स्वभाव या फिर विराट, धोनी और रोहित जैसे दिग्गजों के साथ उनके रिश्ते।