Shardul Thakur  Image Source: Social Media
Cricket

IPL नीलामी में Unsold, शार्दुल ठाकुर ने LSG में जगह बनाने के पीछे ज़हीर खान की भूमिका का किया खुलासा

शार्दुल ठाकुर ने ज़हीर खान की मदद से LSG में बनाई जगह

Darshna Khudania

आईपीएल 2025 में शार्दुल ठाकुर ने लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया। शुरुआत में नीलामी में नहीं चुने जाने पर निराशा हुई, लेकिन मोहसिन खान की चोट के बाद उन्हें मौका मिला। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 2 विकेट और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 4 विकेट लेकर उन्होंने अपनी टीम को मजबूती दी। ज़हीर खान के समर्थन से शार्दुल ने अपने कौशल को साबित किया।

आईपीएल 2025 में शार्दुल ठाकुर अब तक अच्छा प्रदर्शन करते हुए दिख रहे है। हालांकि आईपीएल मेगा ऑक्शन की सफल बोलियों की सूचि में उनका नाम ना होने से कई लोग हैरान थे।  टूर्नामेंट में बेहतरीन ट्रेक रिकॉर्ड होने के बावजूद उन्हें किसी फ़्रेंचाइज़ ने नहीं चुना था। हालांकि बाद में मोहसिन खान के चोटिल होने पर लखनऊ सुपर जायंट्स ने शार्दुल को साइन कर लिया। 

आईपीएल 2025 के पहले दो मैचों में शार्दुल ठाकुर ने लखनऊ के बोलिंग अटैक का नेतृत्व किया। दिल्ली कैपिटल्स के विरुद्ध विज़ाग में हुए मैच में उन्होंने सिर्फ 2 ओवर ही डाले और 2 विकेट ली , हालांकि LSG वो मैच जीत नहीं पाई। इसके बाद उन्होंने सनराइज़र्स हैदराबाद के खिलाफ मज़बूत प्रदर्शन किया और उनके बल्लेबाज़ी क्रम को रोकने में मदद की।

Shardul Thakur

शार्दुल ने अपने चार ओवरों में 4 विकेट लिए और हैदराबाद को 190 रन पर रोक दिया। उन्होंने तीसरे ओवर में अभिषेक शर्मा और ईशान किशन को लगातार गेंदों पर आउट कर SRH के टॉप आर्डर को ध्वस्त कर दिया।

इसके बाद उन्होंने अपने बाद के ओवरों में अभिनव मनोहर और मोहम्मद शमी की भी विकेट चटकाई। अपने मैच जिताऊ स्पेल के बाद ब्रॉडकास्टर्स से बात करते हुए, शार्दुल ठाकुर ने बताया की कैसे ज़हीर खान के कॉल ने आईपीएल 2025 में उनकी जगह पक्की करने में अहम भूमिका निभाई।

Shardul Thakur

शार्दुल ने कहा, "नीलामी में यह एक बुरा दिन था। मुझे किसी भी फ्रैंचाइज़ ने नहीं चुना। लेकिन क्रिकेट में ऐसी चीजें होती रहती हैं। इस बारे में कुछ पूछताछ हुई कि क्या मैं किसी कैंप में शामिल हो सकता हूं। एलएसजी ने सबसे पहले मुझसे संपर्क किया, इसलिए मुझे उन्हें प्राथमिकता देनी पड़ी। ज़हीर खान के साथ मिलकर काम करने के बाद भी उन्होंने मुझे कॉल किया। मुझे इसे स्वीकार करना ही था। जैसा कि मैं हमेशा कहता हूं, कौशल हमेशा होते हैं, प्रतिभा हमेशा होती है। लेकिन यह सिर्फ प्रदर्शन के बारे में है। आपको क्रिकेट में बुरे दिनों से गुजरने के लिए तैयार रहना चाहिए।"  

गुरुवार को शार्दुल ने अपने आईपीएल करियर में 100 विकेट लेने की उपलब्धि भी हासिल की, लेकिन उन्होंने ज़ोर देकर कहा की वो व्यक्तिगत उपलब्धियों पर ध्यान केंद्रित नहीं करते हैं।