छत्तीसगढ़ के माडागांव में रहने वाले मनीष की किस्मत ने अचानक ऐसा मोड़ लिया, जिसकी कल्पना किसी ने भी नहीं की थी। एक आम सी सिम कार्ड खरीदने के बाद मनीष के मोबाइल पर सीधे भारतीय क्रिकेट के दिग्गज विराट कोहली और एबी डिविलियर्स के कॉल आने लगे। यह मजेदार और अनोखी घटना मनीष और उसके दोस्त खेमराज के लिए जिंदगी भर यादगार बन गई। मनीष देवभोग जिले के रहने वाले हैं, जिनके पिता गजेंद्र हैं। 28 जून को मनीष ने एक लोकल मोबाइल सेंटर से जियो का नया सिम कार्ड खरीदा। पर इस सिम का नंबर असल में पहले क्रिकेटर रजत पाटीदार का था, जो किसी कारणवश इसे बंद कर चुके थे। मनीष ने अपने दोस्त खेमराज की मदद से उसी नंबर पर व्हाट्सएप भी इंस्टॉल किया, तो स्क्रीन पर रजत पाटीदार की तस्वीर देख चकित रह गए। शुरुआत में उन्हें लगा कि यह फोन का कोई तकनीकी दिक्कत होगी।
लेकिन जल्द ही मनीष के फोन पर अनजाने नंबरों से कॉल आने लगे। कॉल करने वाले खुद को विराट कोहली, यश दयाल और एबी डिविलियर्स जैसे क्रिकेटर बताते हुए उनसे बात करने लगे। मनीष और खेमराज ने पहले तो इसे मजाक समझा, लेकिन कॉल्स की निरंतरता ने उन्हें हैरान कर दिया। कई बार उन्होंने इन क्रिकेटरों से थोड़ी बातचीत भी की, लेकिन सभी उन्हें ‘रजत पाटीदार’ के नाम से ही बुलाते रहे। 15 जुलाई को एक शख्स ने खुद को रजत पाटीदार बताकर सिम वापस करने को कहा, लेकिन मनीष ने मजाक में कहा, “मैं धोनी बोल रहा हूं।” इस पूरी घटना ने मनीष और खेमराज को खूब हंसाया और यह किस्सा उनके जीवन का यादगार पल बन गया।
हालांकि इस मामले ने जब गंभीर रूप लिया तो रजत पाटीदार ने एमपी साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई। साइबर सेल की मदद से गरियाबंद पुलिस ने मामले को सुलझाया। देवभोग के थाना प्रभारी फैजुल शाह होदा ने बताया कि साइबर सेल के निर्देश पर उन्होंने मनीष के पिता गजेंद्र से संपर्क किया। गजेंद्र ने सिम पुलिस को सौंप दिया, जिसे बाद में रजत पाटीदार के पते पर भेज दिया गया। अब मनीष और खेमराज को उम्मीद है कि वे रजत पाटीदार से मिलकर इस मजेदार और अनोखी घटना को अपने बीच साझा कर सकेंगे। खेमराज ने कहा, “भले ही यह सब अनजाने में हुआ, लेकिन यह कहानी हमें जिंदगी भर याद रहेगी।”