Asia Cup 2025 अब ज्यादा दूर नहीं है और फैंस बेसब्री से भारतीय टीम के ऐलान का इंतजार कर रहे हैं। पाकिस्तान अपनी टीम पहले ही घोषित कर चुका है, लेकिन भारत की ओर से 19 अगस्त को मुंबई में चयन समिति की बैठक होगी, जहां स्क्वाड पर अंतिम मुहर लग सकती है। इस बीच, खबरें सामने आ रही हैं कि इंग्लैंड दौरे पर शानदार प्रदर्शन करने वाले शुभमन गिल और मोहम्मद सिराज को एशिया कप की टीम में जगह मिलना मुश्किल है।