एशिया कप 2025 का सुपर-4 भारत और पाकिस्तान के बीच हाई-वोल्टेज मुकाबले का गवाह बना। दुबई में खेले गए इस मैच में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 6 विकेट से मात दी। यही नहीं, हफ्ते भर के भीतर यह भारत की पाकिस्तान पर दूसरी जीत रही। इससे पहले ग्रुप स्टेज में भी भारत ने 7 विकेट से जीत दर्ज की थी। लगातार दूसरी जीत के बाद जब भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव से भारत-पाक राइवेलरी पर सवाल पूछा गया तो उनका जवाब सभी को चौंका गया। सूर्यकुमार ने साफ कहा कि अब भारत-पाकिस्तान के बीच "प्रतिद्वंद्विता" जैसी कोई चीज़ नहीं बची है।