अब IND vs PAK Rivalry जैसी कोई चीज़ नहीं रही Source: Social Media
Cricket

भारत की दोहरी जीत के बाद Suryakumar Yadav का बड़ा बयान, अब IND vs PAK Rivalry जैसी कोई चीज़ नहीं रही

अब IND vs PAK Rivalry जैसी कोई चीज़ नहीं रही

Juhi Singh

एशिया कप 2025 का सुपर-4 भारत और पाकिस्तान के बीच हाई-वोल्टेज मुकाबला खेला गया दुबई में खेले गए इस मैच में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 6 विकेट से मात दी। यही नहीं, हफ्ते भर के भीतर यह भारत की पाकिस्तान पर दूसरी जीत रही। इससे पहले ग्रुप स्टेज में भी भारत ने 7 विकेट से जीत दर्ज की थी। लगातार दूसरी जीत के बाद जब भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव से भारत-पाक राइवेलरी पर सवाल पूछा गया तो उनका जवाब सभी को चौंका गया। सूर्यकुमार ने साफ कहा कि अब भारत-पाकिस्तान के बीच राइवेलरी जैसी कोई चीज़ नहीं बची है।

सुपर-4 का मुकाबला जीतने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में सूर्यकुमार यादव ने कहा, अब यह सवाल पूछना बंद कर देना चाहिए। राइवेलरी तब होती है जब दो टीमों के बीच कांटे की टक्कर हो। जैसे 15-16 मैच हों और एक टीम 8 जीते, दूसरी 7 जीते – तब राइवेलरी कहने में मजा आता है। लेकिन यहां तो दोनों टीमों की जीत-हार में बहुत बड़ा फर्क है। उन्होंने आगे कहा कि उन्हें सटीक आंकड़े याद नहीं हैं, लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच रिकॉर्ड में अंतर इतना ज्यादा है कि इसे ‘क्लासिक राइवेलरी’ कहना सही नहीं है।

भारत और पाकिस्तान एशिया कप (T20 और ODI मिलाकर) में अब तक 21 बार भिड़े हैं। इसमें भारत ने 12 मुकाबले जीते हैं, जबकि पाकिस्तान को सिर्फ 6 बार जीत मिली है। वहीं 3 मैच टाई या बेनतीजा रहे। अगर केवल T20 इंटरनेशनल की बात करें तो दोनों टीमों के बीच अब तक 15 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें से भारत ने 11 बार जीत हासिल की है, पाकिस्तान सिर्फ 3 बार ही जीत सका है और 1 मैच बेनतीजा रहा। एशिया कप 2025 में भारत ने पाकिस्तान पर दबदबा पूरी तरह से साबित कर दिया है। पहले ग्रुप स्टेज में 7 विकेट से और फिर सुपर-4 में 6 विकेट से जीत – यह बताता है कि टीम इंडिया की तैयारी और प्रदर्शन पाकिस्तान से कहीं आगे है .