भारत और इंग्लैंड के बीच लीड्स में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में भारतीय बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन के बावजूद एक दिलचस्प विवाद सामने आया है। भारत के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल और ऋषभ पंत ने जहां अपनी बल्लेबाजी से टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया, वहीं इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड इन दोनों की एक हरकत से काफी नाराज़ नजर आए। दूसरी पारी में भारत की ओर से केएल राहुल ने 137 रन और ऋषभ पंत ने 118 रनों की बेहतरीन शतकीय पारी खेली। इन दोनों की पारियों ने भारत को बड़ी बढ़त दिलाने में अहम भूमिका निभाई। हालांकि, इनकी बल्लेबाजी के दौरान ब्रॉड को उनकी धीमी गति से खेलने की आदत खटक गई।
कमेंट्री के दौरान स्टुअर्ट ब्रॉड ने कहा, "इंग्लैंड के गेंदबाजों को काफी गुस्सा आ रहा होगा। हर गेंद के बाद राहुल और पंत काफी ज्यादा समय ले रहे थे। इस तरह से गेंदबाजों की लय टूट जाती है। मुझे लगता है कि अंपायर्स को इस पर ध्यान देना चाहिए। जब मैं रनअप पर जा रहा होता था, तब तक बल्लेबाजों को तैयार रहना चाहिए था। लेकिन राहुल फील्ड को देख रहे थे और कार्स को हर गेंद के बाद 10 सेकंड और इंतजार करना पड़ रहा था।"
ब्रॉड के साथ कमेंट्री कर रहीं मेल जोन्स ने भी उनकी बात का समर्थन किया। उन्होंने कहा, "यह खेल के कंट्रोल को तोड़ने जैसा है। जब गेंदबाज तैयार हो, तब तक बल्लेबाज को भी तैयार हो जाना चाहिए। शायद यह भारतीय टीम की रणनीति का हिस्सा हो सकता है कि वे इंग्लैंड के गेंदबाजों की लय को तोड़ने की कोशिश कर रहे हों।"
मैच की बात करें तो भारतीय टीम ने पहली पारी में 471 रन बनाए। इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 465 रन पर सिमट गई। दूसरी पारी में भारत ने 364 रन बनाए। भारत की दूसरी पारी में राहुल और पंत के अलावा करुण नायर ने 20, साई सुदर्शन ने 30 और रवींद्र जडेजा ने 25 रन बनाए। इंग्लैंड के लिए दूसरी पारी में जोश टंग और ब्रायडन कार्स ने तीन-तीन विकेट लिए। चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड ने बिना विकेट खोए 21 रन बना लिए हैं और उसे जीत के लिए अब भी 350 रनों की जरूरत है। इस टेस्ट का पांचवां दिन दोनों टीमों के लिए निर्णायक साबित हो सकता है।