रोहित शर्मा Image Source: Social Media
Cricket

SRH vs MI: रोहित और सूर्या की तूफानी पारी, मुंबई ने 7 विकेट से जीता मैच

क्लासेन और मनोहर की कोशिशें नाकाम, मुंबई की आसान जीत

Nishant Poonia

मुंबई इंडियंस ने हैदराबाद को 7 विकेट से हराकर प्वाइंट्स टेबल में टॉप 4 में जगह बनाई। रोहित शर्मा ने 70 और सूर्यकुमार यादव ने 40 रन बनाकर टीम को 15.4 ओवर में जीत दिलाई। हैदराबाद की शुरुआत खराब रही और क्लासेन-मनोहर की पारी के बावजूद टीम 151 रन ही बना सकी। मुंबई की गेंदबाजी में ट्रेंट बोल्ट ने 4 विकेट लिए।

पहली पारी – हैदराबाद की शुरुआत से ही लड़खड़ाहट

हैदराबाद की टीम ने जैसे ही बैटिंग शुरू की, उनकी हालत खराब हो गई। पहले ही ओवर में ट्रेविस हेड बिना खाता खोले आउट हो गए। इसके बाद ईशान किशन, अभिषेक शर्मा और नितीश रेड्डी भी कुछ खास नहीं कर पाए और जल्दी-जल्दी पवेलियन लौटे। सिर्फ 13 रन पर 4 विकेट गिर जाने से टीम बैकफुट पर आ गई।

क्लासेन और मनोहर ने दिखाई हिम्मत

जब स्कोर 35/5 हो गया, तब हेनरिक क्लासेन और अभिनव मनोहर ने पारी को थोड़ा संभालने की कोशिश की। क्लासेन ने 44 गेंदों पर 71 रन ठोके, जिसमें 9 चौके और 2 छक्के शामिल थे। वहीं, मनोहर ने 23 गेंदों पर 37 रन की तेज़ पारी खेली और टीम का स्कोर 150 के पार पहुंचाया।

हेनरिक क्लासेन

मुंबई की गेंदबाज़ी का दम

मुंबई इंडियंस की तरफ से ट्रेंट बोल्ट सबसे घातक साबित हुए। उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 26 रन देकर 4 विकेट चटकाए। दीपक चाहर को 2 विकेट मिले, जबकि बुमराह और हार्दिक पंड्या ने भी 1-1 विकेट लिया।

दूसरी पारी – मुंबई की तूफानी शुरुआत और एकतरफा जीत

151 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस ने बिना किसी दबाव के खेला। ओपनर रयान रिकेल्टन ने 27 और विल जैक्स ने 22 रन बनाकर टीम को तेज़ शुरुआत दी। इसके बाद रोहित शर्मा ने 46 गेंदों पर 70 रन बनाए और सूर्यकुमार यादव ने सिर्फ 19 गेंदों में 40 रन ठोक दिए। दोनों की आक्रामक बल्लेबाज़ी से मुंबई ने 15.4 ओवर में ही मैच जीत लिया।

मुंबई इंडियंस

हैदराबाद की गेंदबाज़ी भी हुई फेल

हैदराबाद के गेंदबाज़ों का प्रदर्शन बेहद साधारण रहा। कप्तान पैट कमिंस, हर्षल पटेल, जयदेव उनाडकट और जीशान अंसारी सभी रन लुटाते रहे। कोई भी गेंदबाज़ लगातार प्रेशर नहीं बना सका।

नतीजा

मुंबई इंडियंस ने ये मैच 8 विकेट से जीतकर प्वाइंट्स टेबल में टॉप 4 में जगह बना ली है। इस जीत से उनका नेट रन रेट भी बेहतर हो गया है। रोहित और सूर्यकुमार की बैटिंग ने मैच का रुख पूरी तरह बदल दिया।