भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने एक बार फिर अपने दमदार खेल से सभी का दिल जीत लिया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में उन्होंने महज 77 गेंदों में शतक ठोककर इतिहास रच दिया। उनकी यह पारी भारतीय महिला क्रिकेट के सुनहरे पन्नों में दर्ज हो गई है। भारतीय टीम ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए मजबूत शुरुआत की। स्मृति मंधाना ने युवा ओपनर प्रतीक्षा रावल (25 रन) के साथ पहले विकेट के लिए 69 गेंदों पर 70 रनों की साझेदारी निभाई। इसके बाद उन्होंने हरलीन देओल (10 रन) के साथ दूसरे विकेट के लिए 49 रन जोड़े। वहीं कप्तान हरमनप्रीत कौर के साथ तीसरे विकेट के लिए 33 रनों की साझेदारी निभाई।
स्मृति मंधाना का यह शतक भारत की ओर से लगाया गया दूसरा सबसे तेज़ शतक रहा। सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड भी उनके ही नाम है, जब उन्होंने इसी साल आयरलैंड के खिलाफ सिर्फ 70 गेंदों में शतक लगाया था। अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 77 गेंदों में शतक लगाकर उन्होंने दूसरा स्थान भी अपने नाम कर लिया। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हरमनप्रीत कौर (82 गेंदों में शतक, इंग्लैंड 2024) और चौथे नंबर पर जेमिमा रोड्रिग्स (89 गेंदों में शतक, साउथ अफ्रीका 2025) शामिल हैं।
मंधाना ने इस मैच में कुल 91 गेंदों पर 177 रन बनाए। उनकी पारी में 14 चौके और 4 छक्के शामिल रहे। दर्शकों ने मैदान पर उनके हर शॉट का जमकर लुत्फ उठाया। यह उनके वनडे करियर का 12वां शतक है। स्मृति मंधाना अब तक 107 वनडे मैच खेल चुकी हैं। उन्होंने 47.48 की औसत से 4748 रन बनाए हैं। इसमें 32 अर्धशतक और 12 शतक शामिल हैं .