लॉर्ड्स में शुभमन गिल का रिकॉर्ड बनाने का सुनहरा मौका Source : Social Media
Cricket

Lords टेस्ट में इतिहास रचने उतरेंगे Shubman Gill, पांच बड़े रिकॉर्ड्स पर रहेंगी नजरें

लॉर्ड्स में शुभमन गिल का रिकॉर्ड बनाने का सुनहरा मौका

Juhi Singh

भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला आज यानी 10 जुलाई से क्रिकेट के मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर शुरू हो रहा है। इस मुकाबले को लेकर भारतीय फैंस में जबरदस्त उत्साह है, और इसकी सबसे बड़ी वजह हैं टीम इंडिया के युवा कप्तान शुभमन गिल, जो फिलहाल अपने करियर के स्वर्णिम दौर से गुजर रहे हैं। एजबेस्टन टेस्ट में उनके दो शानदार शतक ने न सिर्फ भारत को जीत दिलाई, बल्कि यह भी साफ कर दिया कि भारतीय टेस्ट क्रिकेट को एक दमदार लीडर मिल चुका है। अब लॉर्ड्स में गिल के पास पांच बड़े रिकॉर्ड्स को अपने नाम करने का सुनहरा मौका है। आइए जानते हैं कौन-कौन से रिकॉर्ड्स गिल बना सकते है।

1. एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले भारतीय कप्तान बन सकते हैं शुभमन गिल

गिल ने अभी तक सीरीज में सिर्फ दो मैचों में 585 रन बना लिए हैं। अगर वह लॉर्ड्स टेस्ट में कम से कम 148 रन और बना लेते हैं, तो वह सुनील गावस्कर का ऐतिहासिक रिकॉर्ड तोड़ देंगे। गावस्कर ने 1978-79 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 732 रन बनाए थे और वो अब तक एक टेस्ट सीरीज में किसी भारतीय कप्तान द्वारा सबसे ज्यादा रन हैं .

2. भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन सकते हैं

इस रिकॉर्ड पर भी गिल की नज़र होगी। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ग्राहम गूच ने 1990 में भारत के खिलाफ 752 रन बनाए थे। गिल अगर 168 रन और बना लेते हैं, तो वो गूच को पीछे छोड़ देंगे। भारत की ओर से इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन यशस्वी जायसवाल ने बनाए हैं – 2024 में 712 रन। गिल को जायसवाल का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए 128 रन की जरूरत है।

3. भारत के लिए किसी भी टेस्ट सीरीज में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बन सकते हैं

यह रिकॉर्ड एक बार फिर सुनील गावस्कर के नाम है, जिन्होंने 1971 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपनी पहली टेस्ट सीरीज में 774 रन बनाए थे। गिल अगर लॉर्ड्स में 190 रन और बना लेते हैं, तो वह यह 54 साल पुराना कीर्तिमान तोड़ देंगे।

4. इंग्लैंड में दो टेस्ट मैच जीतने वाले तीसरे भारतीय कप्तान बन सकते हैं

अब तक सिर्फ कपिल देव और विराट कोहली ऐसे भारतीय कप्तान हैं जिन्होंने इंग्लैंड की सरज़मीं पर किसी टेस्ट सीरीज में दो मैच जीते हैं। गिल अगर लॉर्ड्स में जीत दर्ज करते हैं, तो वो इस लिस्ट में तीसरे भारतीय कप्तान के तौर पर शामिल हो जाएंगे।

5. लॉर्ड्स में टेस्ट जीतने वाले चौथे भारतीय कप्तान बन सकते हैं

लॉर्ड्स के मैदान पर अब तक सिर्फ तीन भारतीय कप्तान कपिल देव, एमएस धोनी और विराट कोहली टेस्ट मैच जीत पाए हैं। शुभमन गिल अगर इस मैदान पर भारत को जीत दिलाते हैं, तो वो इस गौरवशाली सूची में चौथे नाम बन जाएंगे और खुद को ग्रेट टेस्ट कैप्टन्स की लिस्ट में शामिल कर लेंगे।