टीम इंडिया ने एशिया कप 2025 में अपने अभियान की शुरुआत धमाकेदार अंदाज़ में की है। पहले मुकाबले में भारत ने संयुक्त अरब अमीरात (UAE) को 9 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में जीत का आगाज़ किया। इस मैच में टीम के उप-कप्तान शुभमन गिल ने महज 9 गेंदों में नाबाद 20 रन बनाकर सभी का ध्यान खींचा। अब उनसे पाकिस्तान के खिलाफ भी इसी तरह की पारी की उम्मीदें लगाई जा रही हैं। मैच के बाद दिए गए एक इंटरव्यू में शुभमन गिल ने भारतीय क्रिकेट के सबसे बड़े दिग्गजों में से एक, विराट कोहली को लेकर दिल छू लेने वाली बात कही। गिल ने कहा मुझे विराट भाई को देखना बहुत पसंद है। जिस तरह से वह खेल के प्रति अप्रोच रखते हैं, उसका कोई जवाब नहीं है। उनका जुनून और क्रिकेट के लिए उनकी भूख ही उन्हें सबसे अलग बनाती है।