शुभमन गिल Image Source: Social Media
Cricket

'कप्तानी के लिए Shubman Gill सही विकल्प, पर पूरा अनुभव नहीं', गिल को लेकर बोले पूर्व इंग्लैंड खिलाड़ी

टेस्ट कप्तानी के लिए गिल सही, पर अनुभव पर सवाल

Nishant Poonia

इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी मोईन अली ने शुभमन गिल को भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी के लिए सही विकल्प बताया, लेकिन उनके अनुभव की कमी पर भी ध्यान दिलाया। गिल ने आईपीएल में गुजरात टाइटंस की कप्तानी की है, पर टेस्ट क्रिकेट की चुनौतियाँ अलग होती हैं। बीसीसीआई को बुमराह की फिटनेस के चलते गिल पर विचार करना पड़ सकता है।

भारत के सीनियर बल्लेबाज़ और पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट लिया है। अब सबकी निगाहें इस पर हैं कि अगला भारतीय टेस्ट कप्तान कौन बनेगा। रिपोर्ट्स में शुभमन गिल का नाम सामने आ रहा है, जो इंग्लैंड के खिलाफ 20 जून से शुरू होने वाली पाँच टेस्ट मैचों की सीरीज़ में टीम की अगुवाई कर सकते हैं।

इसी बीच इंग्लैंड के सीनियर ऑलराउंडर मोईन अली ने शुभमन गिल को लेकर बड़ा बयान दिया है। मोईन अली का मानना है कि गिल में कप्तान बनने की काबिलियत है, लेकिन उनके पास टेस्ट कप्तानी का ज्यादा अनुभव नहीं है।

मोईन अली

क्या बोले मोईन अली?

एक इंटरव्यू में मोईन अली ने कहा, “मेरे ख्याल से शुभमन गिल को कप्तानी मिलेगी। वो एक स्मार्ट खिलाड़ी है, IPL में गुजरात टाइटंस की कप्तानी कर चुका है। लेकिन टेस्ट क्रिकेट की कप्तानी बिल्कुल अलग होती है। खासकर इंग्लैंड जैसी जगहों पर, जहां हालात काफी टफ होते हैं।”

उन्होंने आगे कहा कि BCCI पहले जसप्रीत बुमराह को कप्तान बनाना चाहती थी, लेकिन उनकी फिटनेस हमेशा एक चिंता रही है। बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कप्तानी करते हुए भारत को जीत भी दिलाई थी, लेकिन उसके बाद चोट की वजह से वह लंबे समय तक बाहर रहे। इसी वजह से बोर्ड शायद रिस्क नहीं लेना चाहेगा।

शुभमन गिल

गिल का टेस्ट करियर कैसा रहा है?

शुभमन गिल ने अभी तक भारत के लिए 32 टेस्ट मैच खेले हैं और करीब 1900 रन बनाए हैं। उनका औसत करीब 35 का है। हालांकि, विदेशों में उनका परफॉर्मेंस कुछ खास नहीं रहा है। बाहर खेलते हुए उनका औसत सिर्फ 29 का है और एकमात्र टेस्ट शतक उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ मारा है।

अब देखना दिलचस्प होगा कि BCCI इस चुनौतीपूर्ण सीरीज़ में गिल को कप्तानी की ज़िम्मेदारी देती है या फिर किसी और खिलाड़ी को मौका मिलता है।