भारतीय क्रिकेट टीम के युवा और प्रतिभाशाली कप्तान शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में ऐसा ऐतिहासिक प्रदर्शन किया है, जो लंबे समय तक याद रखा जाएगा। इस सीरीज में गिल ने जबरदस्त बल्लेबाज़ी करते हुए 700 से ज्यादा रन बनाए और इस तरह इंग्लैंड में एक टेस्ट सीरीज में 700+ रन बनाने वाले पहले एशियाई बल्लेबाज़ बन गए हैं। शुभमन गिल ने पूरी सीरीज के दौरान लगातार शानदार बल्लेबाज़ी की। उन्होंने हर टेस्ट मैच में जिम्मेदारी के साथ रन बनाए और टीम को संभाला। उनकी सबसे बड़ी पारी एजबेस्टन टेस्ट में देखने को मिली, जहां उन्होंने 269 रन की यादगार पारी खेली और भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
शुभमन गिल ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है। वह दुनिया के आठवें ऐसे कप्तान बन गए हैं जिन्होंने किसी एक टेस्ट सीरीज में 700 से ज्यादा रन बनाए हों। इस खास क्लब में जिन महान खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं। अब शुभमन गिल भी इन दिग्गजों की सूची में अपना नाम दर्ज करा चुके हैं। भारत के तीसरे बल्लेबाज़ जिन्होंने टेस्ट सीरीज में 700+ रन बनाए। शुभमन गिल से पहले भारत के सिर्फ दो बल्लेबाज़ ऐसे हैं जिन्होंने किसी एक टेस्ट सीरीज में 700 से अधिक रन बनाए। सुनील गावस्कर 1971 में वेस्टइंडीज में 774 रन और 1978-79 में भारत में 732 रन। यशस्वी जायसवाल – 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ भारत में 712 रन। अब शुभमन गिल इस सूची में तीसरे भारतीय बल्लेबाज़ बन गए हैं।
हालांकि गिल ने व्यक्तिगत रूप से शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन उनकी कप्तानी में भारत पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 1-2 से हार गया। मैनचेस्टर टेस्ट से पहले चौथे टेस्ट में गिल पहली पारी में केवल 12 रन बनाकर आउट हो गए थे, लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाज़ी कर टीम की लड़ाई जारी रखी।