Aakash Chopra ने किया बड़ा खुलासा Source: Social Media
Cricket

Vaibhav के आने से Sanju Samson छोड़ रहे Rajasthan Royals, Aakash Chopra ने किया बड़ा खुलासा

Aakash Chopra ने किया बड़ा खुलासा

Juhi Singh

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन आईपीएल 2026 के पहले राजस्थान रॉयल्स को छोड़ने का पूरा प्लान बना चुके हैं. उन्होंने RR के मालिकों को ट्रेड या रिलीज करने के लिए भी बोल दिया है. ऐसे में अब पूर्व भारतीय बल्लेबाज और मौजूदा कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने बड़ा खुलासा किया है। फिलहाल सोशल मीडिया पर संजू सैमसन को लेकर बहुत सी खबरें वायरल हो रही हैं, उसमे से एक खबर ये है की संजू अगले साल यानी IPL 2026 से पहले अपनी टीम राजस्थान रॉयल्स को छोड़कर किसी और टीम में जाना चाहते हैं, संजू सैमसन ने इसके लिए राजस्थान रॉयल्स के मैनेजमेंट से बात कर ली है, हालांकि सच्चाई क्या है।

दरअसल इसके बारे में कोई भी नहीं जानता क्योकि अभी तक राजस्थान रॉयल्स या फिर संजू सैमसन ने इसको लेकर कोई ऑफिसियल कन्फर्मेशन नहीं दिया है लेकिन पूर्व भारतीय क्रिकेटर और मौजूदा कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने इसपर बड़ा खुलासा किया है। आपको बतादें आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर सैमसन के बारे में बात करते हुए कहा की, 'संजू सैमसन क्यों छोड़ना चाहेंगे? यह दिलचस्प है क्योंकि जब पिछला मेगा ऑक्शन हुआ था तब उन्होंने जोस बटलर को जाने दिया, उस समय मुझे लगा कि उन्होंने जोस बटलर को इसलिए जाने दिया क्योंकि यशस्वी आ गए थे और संजू ओपनिंग करना चाहते थे, और संजू और राजस्थान रॉयल्स मैनेजमेंट के बीच काफ़ी अच्छी बांडिंग है इसकी वजह से उन्होंने बटलर की जगह संजू को ही चुना।

आकाश चोपड़ा ने आगे कहा, 'मुझे लगा कि खिलाड़ियों को रिटेन करने या रिलीज करने में संजू का बहुत बड़ा योगदान रहा होगा, हालांकि, अब ऐसा लगता है कि ऐसा नहीं है, वैभव सूर्यवंशी आ गए हैं इसलिए जायसवाल और वैभव के रूप में दो ओपनर बल्लेबाज पहले से ही तैयार हैं, आप ध्रुव जुरेल को भी ऊपर बल्लेबाजी कराना चाहते हैं, इसलिए संजू छोड़ना चाहते हैं, अगर वह ऐसा सोच रहे हैं, तो यह संभव है। ये अटकलें हैं। मुझे नहीं पता कि उनके और राजस्थान के दिमाग में क्या है। आपको बतादें आईपीएल 2025 में सैमसन ने नौ पारियों में 140.39 की स्ट्राइक रेट से 285 रन बनाए थे, हालांकि वजह ज्यादातर मैचों में चोट की वजह से बाहर रहे, और उनकी जगह रियान पराग की राजस्थान रॉयल्स के कप्तानी का जिम्मा दिया गया था .