India A के खिलाफ Sam Constas का दमदार शतक Source: Social Media
Cricket

India A के खिलाफ Sam Constas का दमदार शतक, आलोचकों को दिया करारा जवाब

India A के खिलाफ Sam Constas का दमदार शतक

Juhi Singh

ऑस्ट्रेलिया के युवा बल्लेबाज सैम कॉन्स्टस ने आखिरकार अपने बल्ले से सबको जवाब दे दिया है। 19 साल के इस प्रतिभाशाली खिलाड़ी पर हाल ही में सवाल उठ रहे थे, लेकिन इंडिया ए के खिलाफ पहले अनाधिकारिक टेस्ट में उन्होंने शानदार शतक ठोककर खुद को साबित कर दिखाया। लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में दाएं हाथ के इस ओपनर ने धमाकेदार बल्लेबाजी की। उन्होंने 80 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से ताबड़तोड़ रन बनाए। अपने शतक में कॉन्स्टस ने 10 चौके और 3 छक्के जड़े। अपने साथी बल्लेबाज कैम्प्बल केलावे के साथ उन्होंने पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी भी की। यह उनका भारतीय सरजमीं पर पहला ही मैच था और आते ही शतक लगाकर उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई चयनकर्ताओं का भरोसा सही साबित किया।

सैम कॉन्स्टस का वेस्टइंडीज दौरा बेहद खराब रहा था। वहां हुई तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में वे एक भी अर्धशतक नहीं लगा सके। यहां तक कि दो बार तो बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। उस दौरे पर उनका सर्वोच्च स्कोर 30 से भी कम रहा। इसके बावजूद चयनकर्ताओं ने उन पर भरोसा जताया और अब इंडिया ए के खिलाफ उनके बल्ले से निकला यह शतक उनकी वापसी का ऐलान कर रहा है। खास बात यह रही कि शतक पूरा करने के दौरान उन्होंने सिर्फ 9 गेंदों में 3 छक्के और 1 चौका जड़कर अपने आक्रामक अंदाज का सबूत दिया।

सैम कॉन्स्टस का इंटरनेशनल करियर अभी शुरुआती दौर में है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए अब तक 5 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें उनका औसत सिर्फ 16.30 का रहा है और उन्होंने कुल 163 रन ही बनाए हैं। उनके नाम सिर्फ एक अर्धशतक दर्ज है। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में भी उनका रिकॉर्ड खास प्रभावी नहीं है। 20 मैचों में कॉन्स्टस ने 1062 रन बनाए हैं, औसत मात्र 30.34 का रहा है।