विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर Image Source: Social Media
Cricket

Virat Kohli की रिटायरमेंट पर भावुक हुए Sachin, याद किया 12 साल पुराना एक खास पल

Sachin ने Virat के लिए लिखा भावुक पोस्ट, याद किया पुराना पल

Nishant Poonia

Virat Kohli के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद क्रिकेट जगत में हर कोई उन्हें खास अंदाज में विदाई दे रहा है। लेकिन जब मास्टर ब्लास्टर Sachin Tendulkar ने उनके लिए एक इमोशनल पोस्ट लिखा, तो वो हर फैन के दिल को छू गया।

Sachin ने एक ऐसा पल याद किया जो 12 साल पहले उनके रिटायरमेंट के समय हुआ था। उन्होंने बताया कि जब उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला था, तब Virat ने उन्हें एक बहुत ही निजी तोहफा देने की पेशकश की थी – अपने दिवंगत पिता की एक पवित्र धागे की निशानी। Sachin ने लिखा, “ये तोहफा बहुत पर्सनल था, इसलिए मैंने नहीं लिया, लेकिन ये जेस्चर मेरे दिल में आज तक बस गया है।”

Tendulkar ने आगे लिखा कि भले ही वो अब Virat को कोई थ्रेड तोहफे में न दे सकें, लेकिन उनके लिए सम्मान और शुभकामनाएं हमेशा रहेंगी।

Virat Kohli के टेस्ट करियर की तारीफ करते हुए Sachin ने कहा कि उन्होंने सिर्फ रन ही नहीं बनाए, बल्कि भारतीय क्रिकेट को नई पहचान और एक जुनूनी फैनबेस भी दिया है। उन्होंने लिखा, “तुम्हारी असली विरासत ये है कि तुमने हजारों युवाओं को क्रिकेट खेलने के लिए प्रेरित किया है।”

Virat का टेस्ट करियर शानदार रहा है। उन्होंने 113 टेस्ट मैचों में 9,230 रन बनाए, जिसमें 29 शतक और 29 अर्धशतक शामिल हैं। उनका औसत 49 से ज्यादा का रहा। हालांकि वो 10,000 टेस्ट रन का आंकड़ा पार नहीं कर सके, लेकिन उनके योगदान को कोई नहीं भूल सकता।

विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने आखिरी टेस्ट टूर में उन्होंने 8 पारियों में 190 रन बनाए, जिसमें पर्थ स्टेडियम पर एक शतक भी शामिल था।

Virat के जाने से एक युग का अंत हो गया है, लेकिन उन्होंने जो जज़्बा और जुनून भारतीय क्रिकेट को दिया, वो आने वाले सालों तक याद रखा जाएगा।