दक्षिण अफ्रीका के लिए 27 साल बाद पहला ICC खिताब जीताने वाले कप्तान तेम्बा बावुमा को SA20 2025-26 ऑक्शन में कोई भी टीम खरीदने के लिए तैयार नहीं हुई। बावुमा, जो इस समय साउथ अफ्रीका की टेस्ट और वनडे टीम की कप्तानी संभाल रहे हैं, हाल ही में शानदार फॉर्म में थे और देश को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC 2023-25) जिताने में अहम भूमिका निभाई थी। इसके बावजूद फ्रेंचाइजियों ने उन पर दांव नहीं लगाया। बावुमा का SA20 में रिकॉर्ड अब तक बेहद साधारण रहा है। उन्होंने 5 मैचों में सिर्फ 85 रन बनाए हैं, और पिछले सीजन में भी केवल एक ही मैच खेल पाए थे। सिर्फ बावुमा ही नहीं, बल्कि कई और बड़े नाम इस बार ऑक्शन में अनसोल्ड रह गए।
जेम्स एंडरसन, इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज, जिन्हें टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का गौरव हासिल है, 43 साल की उम्र में किसी भी टीम की पहली पसंद नहीं बने। IPL 2025 में भी उन्हें कोई खरीदार नहीं मिला था। हाल ही में द हंड्रेड 2025 में मैनचेस्टर ओरिजिनल्स के लिए खेलते हुए वह 3 मैचों में केवल 2 विकेट ही ले पाए।
इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोईन अली को भी किसी टीम ने नहीं खरीदा। IPL 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेलने वाले मोईन फिलहाल CPL 2025 में व्यस्त हैं, लेकिन उनकी गिरती फॉर्म ने शायद फ्रेंचाइजियों को पीछे हटने पर मजबूर कर दिया।
इंग्लैंड के पूर्व ओपनर जेसन रॉय का नाम भी अनसोल्ड खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल रहा। द हंड्रेड 2025 में सदर्न ब्रेव की ओर से खेलते हुए रॉय 8 मैचों में 198 रन ही बना सके थे।
अफगानिस्तान के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज भी इस बार टीमों को आकर्षित नहीं कर पाए। KKR के लिए IPL 2025 में 5 मैचों में सिर्फ 74 रन बनाने वाले गुरबाज की हालिया T20I फॉर्म भी निराशाजनक रही है।
बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान, जिन्होंने पहली बार SA20 खेलने की इच्छा जताई थी, उन्हें भी कोई टीम खरीदने के लिए आगे नहीं आई। दिल्ली कैपिटल्स के लिए IPL 2025 में खेलने वाले मुस्तफिजुर तीनों फॉर्मेट में बांग्लादेश का प्रतिनिधित्व करते हैं, लेकिन SA20 का हिस्सा नहीं बन सके .