लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले गए यूपी टी20 लीग के नौवें मुकाबले में टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज और मेरठ माविरक्स के कप्तान रिंकू सिंह का बल्ला जमकर गरजा। हाल ही में उनका नाम एशिया कप 2025 की भारतीय टीम में शामिल हुआ है, और उससे ठीक पहले उन्होंने अपनी लय और फॉर्म का शानदार सबूत पेश किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए गोरखपुर लायंस ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 167 रन बनाए। कप्तान ध्रुव जुरेल ने 32 गेंदों पर 38 रन बनाए, वहीं निशांत कुशवाहा ने 24 गेंदों पर 37 रनों की उपयोगी पारी खेली। अंत में शिवम शर्मा ने 14 गेंदों पर नाबाद 25 रन जोड़े। मेरठ के लिए विशाल चौधरी और विजय कुमार ने 3-3 विकेट चटकाए, जबकि जेशान अंसारी को 2 विकेट मिले।
लक्ष्य का पीछा करते हुए मेरठ की शुरुआत खराब रही और टीम ने 38 रन तक अपने चार विकेट गंवा दिए। लेकिन इसके बाद कप्तान रिंकू सिंह ने मैदान संभाला। उन्होंने साहब युवराज के साथ मिलकर महज 65 गेंदों पर नाबाद 130 रनों की साझेदारी की और मैच को पलट दिया। रिंकू ने सिर्फ 48 गेंदों पर 7 चौके और 8 छक्कों की मदद से नाबाद 108 रन ठोक डाले। उनकी पारी का स्ट्राइक रेट 225 से ज्यादा रहा। वहीं, युवराज ने 22 गेंदों में 22 रन बनाकर कप्तान का साथ निभाया। मेरठ ने 18.5 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया और 6 विकेट से जीत दर्ज की।
रिंकू सिंह को IPL में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए फिनिशर की भूमिका निभाते देखा गया है। उन्होंने पिछले सीज़न में कई बार आखिरी ओवरों में टीम को जीत दिलाई और यहीं से उनकी चर्चा राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ी। IPL के मंच से निकले इस सितारे ने अब यूपी टी20 लीग में भी अपने बल्ले से तहलका मचा दिया। उनकी इस शतकीय पारी ने साफ कर दिया कि क्यों उन्हें एशिया कप की टीम में जगह मिली। टीम इंडिया को मध्यक्रम में एक ऐसे खिलाड़ी की जरूरत थी, जो किसी भी हालत में मैच का पासा पलट सके और रिंकू ने लखनऊ में साबित कर दिया कि वो इस रोल के लिए पूरी तरह तैयार हैं।