Prabhsimran Singh Image Source: Social Media
Cricket

पंजाब किंग्स की धमाकेदार प्रदर्शन, लखनऊ सुपर जायंट्स को उनके घर में 8 विकेट से रौंदा

श्रेयस अय्यर और प्रभसिमरन सिंह की तूफानी बल्लेबाजी से पंजाब की जीत

Nishant Poonia

Punjab Kings ने IPL 2025 में अपनी ताकत दिखाते हुए Lucknow Super Giants को उनके ही मैदान पर करारी शिकस्त दी। मंगलवार, 1 अप्रैल को लखनऊ के श्री अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में पंजाब ने 172 रनों का लक्ष्य महज 16.2 ओवर में हासिल कर लिया।

इस जीत में पंजाब की शानदार गेंदबाजी और तूफानी बल्लेबाजी दोनों ने अहम भूमिका निभाई। पहले गेंदबाजी करते हुए टीम के स्टार गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने कसी हुई गेंदबाजी की, जिससे लखनऊ की टीम बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रही। इसके बाद बल्लेबाजों ने लखनऊ के गेंदबाजों की एक नहीं चलने दी।

Punjab Kings

शानदार फॉर्म में कप्तान श्रेयस अय्यर और प्रभसिमरन सिंह

Punjab Kings के कप्तान श्रेयस अय्यर लगातार दूसरी बार अर्धशतक जड़ते हुए बेहतरीन फॉर्म में नजर आए। उन्होंने 30 गेंदों में 52 रनों की पारी खेली। वहीं, सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह ने 34 गेंदों में 69 रन ठोकते हुए टीम को तेज़ शुरुआत दिलाई। इस जीत के साथ पंजाब की टीम अंक तालिका में टॉप-4 में पहुंच गई है और अपने इरादे साफ कर दिए हैं।

Lucknow Super Giants

Lucknow Super Giants की कमजोरियां फिर आईं सामने

दूसरी तरफ, लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए यह मुकाबला निराशाजनक रहा। कप्तान ऋषभ पंत एक बार फिर बल्ले से फ्लॉप साबित हुए और सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए। यह इस सीजन में लगातार तीसरा मौका था जब पंत बड़ा स्कोर नहीं बना सके। लखनऊ की बल्लेबाजी में सबसे ज्यादा रन निकोलस पूरन ने बनाए, जिन्होंने 44 रनों की पारी खेली। हालांकि, उनकी पारी भी टीम को जीत दिलाने के लिए काफी नहीं थी।

लखनऊ की टीम अब तक तीन मुकाबलों में से सिर्फ एक ही जीत पाई है। इस हार के बाद उनकी कमजोरियां एक बार फिर सामने आ गई हैं, जिन्हें सुधारना बेहद जरूरी होगा। दूसरी ओर, पंजाब किंग्स ने इस जीत के साथ बाकी टीमों को साफ संकेत दे दिया है कि इस बार वे IPL ट्रॉफी के लिए पूरा दमखम लगाएंगे।