Prithvi Shaw ने भारतीय क्रिकेटरों से समर्थन न मिलने पर तोड़ी चुप्पी Source: Social Media
Cricket

Prithvi Shaw ने पूर्व और वर्तमान भारतीय क्रिकेटरों से समर्थन न मिलने पर तोड़ी चुप्पी

Prithvi Shaw ने भारतीय क्रिकेटरों से समर्थन न मिलने पर तोड़ी चुप्पी

Juhi Singh

पृथ्वी शॉ ने अपनी नई टीम महाराष्ट्र के लिए खेलते हुए domestic क्रिकेट में शानदार वापसी की और छत्तीसगढ़ के खिलाफ बुची बाबू ट्रॉफी मैच में अपने पहले ही मैच में शतक जड़ दिया। विपक्षी टीम ने 242 रनों का स्कोर खड़ा किया, जबकि महाराष्ट्र केवल 217 रन ही बना सका, जिसमें से केवल 111 रन शॉ के बल्ले से निकले।