IPL 2025 की वापसी के लिए BCCI ने 13 मई की तारीख तय की है। सभी टीमों को अपने खिलाड़ियों को होम वेन्यू पर बुलाने का निर्देश दिया गया है, जबकि पंजाब किंग्स को न्यूट्रल वेन्यू पर खेलना होगा। सीज़फायर के बाद टूर्नामेंट को समय पर पूरा करने के लिए अधिक डबल हेडर प्लान किए जा रहे हैं।
भारत-पाकिस्तान सीमा पर 10 मई को सीज़फायर के बाद अब IPL 2025 को दोबारा शुरू करने की तैयारी शुरू हो गई है। BCCI ने सभी फ्रेंचाइज़ियों को कहा है कि वे अपने भारतीय और विदेशी खिलाड़ियों को 13 मई तक रिपोर्ट करने को कहें। बोर्ड चाहता है कि बाकी बचे मुकाबले तय शेड्यूल के हिसाब से पूरे किए जाएं।
PBKS को मिलेगा न्यूट्रल वेन्यू
सिर्फ पंजाब किंग्स को छोड़कर बाकी सभी टीमों को अपने-अपने होम वेन्यू पर खिलाड़ियों को बुलाने का निर्देश दिया गया है। पंजाब की टीम अपने बचे हुए मैच मोहाली या धर्मशाला में नहीं खेलेगी। उनके लिए नया वेन्यू तय किया जाएगा।
एक सूत्र ने बताया, “सभी फ्रेंचाइज़ियों को कहा गया है कि 13 मई तक सभी खिलाड़ी और स्टाफ वेन्यू पर पहुंच जाएं। पंजाब को न्यूट्रल वेन्यू पर खिलाया जाएगा, जिसकी जानकारी जल्द दी जाएगी। बोर्ड अब ज़्यादा डबल हेडर प्लान कर रहा है ताकि टूर्नामेंट टाइम पर खत्म हो सके।”
9 मई को IPL रोका गया था
गौरतलब है कि 9 मई को IPL 2025 को एक हफ्ते के लिए रोक दिया गया था। उस दिन ही ज़्यादातर विदेशी खिलाड़ी और कोचिंग स्टाफ अपने देश वापस लौट गए थे।
IPL चेयरमैन ने क्या कहा
IPL चेयरमैन अरुण धूमल ने भी कहा था कि जैसे ही हालात बेहतर होते हैं और सरकार से मंजूरी मिलती है, टूर्नामेंट को फिर से शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा, “सीज़फायर की घोषणा हो चुकी है, अब हम IPL को फिर से शुरू करने की संभावनाएं देख रहे हैं। हमें वेन्यू, तारीखें और बाकी चीज़ें तय करनी हैं। इसके लिए हमें सभी टीम ओनर्स, ब्रॉडकास्टर्स और सरकार से बातचीत करनी होगी।”
धर्मशाला में रद्द हुआ PBKS vs DC का मैच भी दोबारा खेला जाएगा। फिलहाल 17 मैच बाकी हैं जिसमें प्लेऑफ और फाइनल भी शामिल हैं।