Cricket

Paytm इनबॉक्स पर अब लाइव टीवी और क्रिकेट को फ्री में देखा जायेगा

इनबॉक्स ई-कॉमर्स पेमेंट और डिजिटल वॉलेट स्टार्टअप Paytm में पिछले हफ्ते ही नए फीचर का ऐलान किया था। बता दें कि नए फचर में ऐपलाइव

Desk Team

इनबॉक्स ई-कॉमर्स पेमेंट और डिजिटल वॉलेट स्टार्टअप Paytm में पिछले हफ्ते ही नए फीचर का ऐलान किया था। बता दें कि नए फचर में ऐपलाइव टीवी स्ट्रीमिंग, डेली न्यूज, क्रिकेट अपडेट्स, एंटरटेनमेंट वीडियोज और गेम्स यह सब इनबॉक्स में लेकर आए हैं।

कंपनी ने यह बताया है कि यह सारे फीचर बीट टेस्टिंग होने के बाद से नए तरह से शुरू किया जा रहा है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह फीचर पहले से ही आईओएस में मौजूद हैं लेकिन पर इन्हें इस सफ्ते से यह एंड्रॉयड में भी उपलब्ध हो जाएंगे।

Paytm इनबॉक्स में यह सब टैब देखने को मिलेंगे

इनबॉक्स कंपनी की Paytm इंस्टेंट मैसेजिंग सेवा है जिससे की यूजर को दूसरे लोगों से बात करने में मदद करती है। Paytm इनबॉक्स टैब ऐप नैविगेशन मेन्यू के बॉटम राइट में मिलेगा। जैसे ही आइकन पर टैप करेंगे तो वहां पर न्यूज, टीवी, गेम्स और चैट के विकल्प मिलेंगे।

वैसे तो पहले से ही तीन विकल्प थे अब तीन नए अपडेट का हिस्सा हैं। बता दें कि न्यूज टैब में न्यूज स्टोरी देखने को मिलेगा। टीवी टैब में आपको नॉलेज, म्यूजिक, एजुकेशन आदि यह सब देखने को मिलेगा।

अब Paytm में गेम्स भी खेली जाएंगी

इसमें आखिरी टैब गेम्स का है जिसमें ट्रिविया और क्विज गेम से भरा होगा। इसमें स्पोट्र्स गेम जैसे एंग्री बड्र्स नॉकऑफ के साथ मिलता है। इस लिस्ट में 10 गेम होगी।

इन सभी को आईआएस पर परखा जा सकता है

Paytm के यह सारे की नए फीचर को आईओएस पर देखे जा सकते हैं। पहले की ही तरह चैट विकल्प को पेटीएम कॉन्टैक्ट से संपर्क साधने में मददगार साबित होगा।

Paytm ने नए होम डिजाइन का इसी साल अप्रैल के महीने में ऐलान किया था। इसमें होम प्रोफाइल और पासबुक सेक्शन में बदला हुए थे। अपडेट एंड्रॉयड, आईओएस दोनों में जारी किया जा चुका है।

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक  करें।