Cricket

कपड़ों की तरह कोच बदल रहे पाकिस्तानी, जेसन गिलेस्पी को कोचिंग से हटाया गया

फिर से कोच बदलने की तैयारी में पाकिस्तान, जेसन गिलेस्पी को हटाने की योजना।

Ravi Mishra

जेसन गिलेस्पी पाकिस्तान के लाल गेंद के कोच है। गैरी कर्सटन के सीमीत ओवर के कोच के पद से इस्तीफा देने के बाद से जेसन गिलेस्पी सीमीत ओवर में भी पाकिस्तान की कोचिंग कर रहे थे। अब खबरें सामने आई की जेसन गिलेस्पी को पाकिस्तान के कोच के पद से हटाया जा रहा है। इस समय पाकिस्तान की क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है। जेसन गिलेस्पी भी ऑस्ट्रेलिया गए है। बकौल PCB जेसन गिलेस्पी को पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्णकालिक कोच बनने का ऑफर दिया गया था। लेकिन जेसन गिलेस्पी ने पूर्णकालिक कोच बनने से इनकार कर दिया।

इसी साल अप्रैल में दो साल के कॉन्ट्रेक्ट पर जेसन गिलेस्पी को टेस्ट टीम की कोचिंग सौंपी गई थी। गिलेस्पी के कोचिंग के दौरान ही पाकिस्तान को बांग्लादेश के हाथों घर पर 2-0 की हार का सामना करना पड़ा था। सीमीत ओवर्स की क्रिकेट में पाकिस्तान के नए कोच आकिब जावेद को बनाए जाने के फैसले पर सहमति बनी है। PCB के सूत्र के अनुसार आकिब जावेद कोच बनने को तैयार नहीं थे। लेकिन PCB चेयरमैन मोहसिन नक़वी के मनाने के बाद वो मान गए। पाकिस्तान में आखिरी T20 मुकाबला खेलने के बाद टीम को जिंबाब्वे दौरे के लिए जाना है। नए कोच आकिब जावेद जिंबाब्वे दौरे से पाकिस्तान के सीमीत ओवर के टीम की कमान संभालेंगे।

जेसन गिलेस्पी को अप्रैल में लाल गेंद की कोचिंग दी गई थी। गैरी कर्सटन को सफेद गेंद की कोचिंग दी गई थी। लेकिन T20 विश्व कप के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम की शर्मनाक प्रदर्शन देख गैरी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। पाकिस्तान अभी ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है। ODI सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को पाकिस्तान ने सबको चौंकाते हुए 2-1 से मात दी। T20 सीरीज में खेले गए 2 मैचों में पाकिस्तान को हार मिली।