IND vs PAK  Image Source: Social media
Cricket

'हमारे Einstein ने कहा हमें पहले बैटिंग करनी है' Shoaib Akhtar ने किया Pak Captain को Criticize

Salman Ali Agha की बैटिंग विकल्प पर शोएब अख्तर की आपत्ति

Anjali Maikhuri

पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज Shoaib Akhtar ने Salman Ali Agha की उस फैसले की कड़ी आलोचना की जिसमें उन्होंने भारत के खिलाफ Asia Cup 2025 के मैच में पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया । यह फैसला मैदान पर उल्टा गया क्योंकि पाकिस्तानी बल्लेबाज भारत के स्पिनरों के सामने टिक न सके। पूरे 20 ओवरों में पाकिस्तान की टीम सिर्फ 127/9 रन बना सकी, जिसमें साहिबज़ादा फरहान ने 40 रन बनाये।

Shoaib Akhtar ने कहा,

सूर्यकुमार यादव ने पूरी पिच रिपोर्ट दी है टॉस पर। उसने कहा, 'बाद में ओस आएगी।' गेंद बल्ले पर अच्छा आता है तब, हमारी बैटिंग लंबी है। हम chase ही करना चाहते थे, हम पहले बॉलिंग ही करना चाहते थे। पर हमारे Einstein ने कहा हमें पहले बैटिंग करनी है

Kuldeep Yadav

भारतीय गेंदबाजों का रहा मुक़ाबले में दबदबा

भारतीय स्पिनरों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। Kuldeep Yadav ने तीन विकेट लिए और Axar Patel ने दो विकेट लिए। पाकिस्तान को तकलीफ हुई क्योंकि बल्लेबाज़ी लाइन‑अप सेट न हो पायी। बाद में भारत ने लक्ष्य सिर्फ 15.5 ओवरों में सात विकेट से हासिल कर लिया। ये पूरा मैच एकतरफा रहा ।

shoaib Akhtar

Handshake Controversy पर Shoaib Akhtar ने कही यह बात

मैच के बाद एक और विवाद हुआ जब भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के खिलाड़ियों के साथ Handshake नहीं किया। अख्तर ने कहा, “क्रिकेट मैच है इसको पॉलिटिकल मत बनाओ। हमने अच्छा स्टेटमेंट दिया है आपके लिए। हम बहुत कुछ बोल सकते हैं। होती रहती हैं लड़ाइ झगड़े, घर में भी हो जाती हैं। । उन्होंने सलमान अली आग्हा के उस रुख की भी तारीफ़ की Post Match Presentation में हिस्सा नहीं लिया। Shoaib Akhtar ने आगे कहा कि इस तरह की हरकतें बहुत हो चुकी हैं, “घऱ में भी झगड़े हो जाते हैं, फिर भी लोग मिलते‑जुलते हैं।” उन्होंने दर्शकों और खिलाड़ियों से अपील की कि खेल का सम्मान करें और राजनीति को मैदान से दूर रखें।