विराट कोहली, अनुष्का शर्मा Image Source: Social Media
Cricket

"टेस्ट में वही टिकते हैं जिनकी कहानी होती है" – विराट के संन्यास पर अनुष्का का रिएक्शन

कोहली की विदाई पर अनुष्का का दिल छू लेने वाला पोस्ट

Nishant Poonia

विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेकर एक बड़ा चैप्टर खत्म किया। उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने सोशल मीडिया पर लिखा कि टेस्ट में वही टिकते हैं जिनकी कहानी होती है। उनके इस पोस्ट ने सबका ध्यान खींचा। अनुष्का ने बताया कि विराट ने इस फॉर्मेट को बिना शर्त प्यार किया और हमेशा दिल से फैसले लिए।

टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज़ विराट कोहली ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेकर अपने करियर का एक बड़ा चैप्टर खत्म कर दिया। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर ये जानकारी दी, जिसके बाद फैंस और करीबियों की आंखें नम हो गईं। विराट के फैसले के कुछ समय बाद उनकी पत्नी और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने भी सोशल मीडिया पर अपने दिल की बात लिखी।

अनुष्का ने क्यों लिखा ऐसा पोस्ट?

कोहली के रिटायरमेंट के दो दिन बाद अनुष्का ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक मैसेज लिखा, जिसने सबका ध्यान खींचा। उन्होंने लिखा – “टेस्ट क्रिकेट में वही लोग कामयाब होते हैं जिनकी एक कहानी होती है। एक ऐसी कहानी जो पिच की कंडीशन नहीं देखती, न ही ये सोचती है कि मैच घर में है या बाहर।”

विराट कोहली

इससे पहले भी, जब विराट ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा था, अनुष्का ने एक लंबा और भावुक पोस्ट लिखा था। उन्होंने लिखा – “लोग तुम्हारे रिकॉर्ड और आंकड़ों की बात करेंगे, लेकिन मैं वो जज़्बा देख चुकी हूं जो किसी ने नहीं देखा। तुमने इस फॉर्मेट को बिना शर्त प्यार किया है। हर सीरीज़ के बाद तुम्हारा थोड़ा और मैच्योर हो जाना, थोड़ा शांत हो जाना, मेरे लिए बहुत खास था। तुमने हमेशा दिल से फैसले लिए हैं और इस विदाई के हकदार तुम पूरी तरह से थे।”

विराट ने क्या कहा?

विराट ने अपने पोस्ट में लिखा – “टेस्ट क्रिकेट छोड़ने का फैसला आसान नहीं था, लेकिन अब मुझे ये सही लग रहा है। जब मैंने 14 साल पहले शुरुआत की थी, तब नहीं सोचा था कि ये सफर इतना शानदार होगा। इस फॉर्मेट ने मुझे बहुत कुछ सिखाया है। मैं अपने साथियों, कोच और फैंस का हमेशा शुक्रगुज़ार रहूंगा। मैं अपने टेस्ट करियर को हमेशा मुस्कुराकर याद करूंगा।”

अब कोहली भले ही टेस्ट फॉर्मेट को अलविदा कह चुके हैं, लेकिन उनका जज़्बा और यादें हमेशा क्रिकेट फैन्स के दिलों में रहेंगी।