रिंकू सिंह बने बेसिक एजुकेशन ऑफिसर Source : Social Media
Cricket

अब कौन सी ज़िम्मेदारियां संभालेंगे Rinku Singh, मिली सरकारी नौकरी, बनेंगे बेसिक एजुकेशन ऑफिसर

रिंकू सिंह बने बेसिक एजुकेशन ऑफिसर

Juhi Singh

भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह इन दिनों लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। पहले उनकी सगाई की खबर सामने आई, फिर उनकी शादी की तारीख को लेकर चर्चा हुई और अब एक और बड़ी अपडेट आई है। रिंकू सिंह को उत्तर प्रदेश सरकार ने बेसिक एजुकेशन ऑफिसर (BEO) के पद पर नियुक्त किया है। सरकार ने यह पद उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत का नाम रोशन करने के लिए सम्मान स्वरूप दिया है। बेसिक एजुकेशन ऑफिसर यानी BEO की जिम्मेदारी जिले या क्षेत्र में प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों की शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाना होता है। इस पद पर नियुक्त व्यक्ति यह सुनिश्चित करता है कि स्कूलों में पढ़ाई-लिखाई का माहौल अच्छा हो, छात्रों को जरूरी सुविधाएं मिलें और शिक्षकों की उपस्थिति से लेकर शिक्षा की गुणवत्ता तक सभी पहलुओं की निगरानी की जाए।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, बेसिक एजुकेशन ऑफिसर के तौर पर रिंकू सिंह की मासिक सैलरी 57,562 रुपये से लेकर 61,312 रुपये के बीच हो सकती है। इस सैलरी में बेसिक पे करीब 47,600 रुपये होगा, जबकि इसके अलावा उन्हें डीए (महंगाई भत्ता), एचआरए (हाउस रेंट अलाउंस), ट्रैवल अलाउंस जैसी सुविधाएं भी मिलेंगी। साथ ही, उनका ग्रेड पे 4800 रुपये होगा और उन्हें पीएफ (प्रॉविडेंट फंड) और नेशनल पेंशन स्कीम जैसी सरकारी योजनाओं का भी लाभ मिलेगा। जहां एक ओर रिंकू सिंह क्रिकेट के मैदान पर कमाल दिखा चुके हैं, साथ ही, उनकी एजुकेशनल बैकग्राउंड भी उतनी मजबूत नहीं रही है। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, रिंकू सिंह 9वीं कक्षा में फेल हो चुके हैं। हालांकि, उनकी कड़ी मेहनत और क्रिकेट के प्रति समर्पण ने उन्हें उस मुकाम तक पहुंचाया है जहां आज वह हैं।

रिंकू सिंह ने 2023 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। उन्होंने अब तक भारत के लिए 2 वनडे और 33 टी20 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने कुल 600 से अधिक रन बनाए हैं। इसके अलावा वह इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का हिस्सा हैं और अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। बता दे रिंकू सिंह की कुल नेट वर्थ पहले से ही करोड़ों में है। आईपीएल और विज्ञापन करारों के जरिए वह अच्छी-खासी कमाई करते हैं। अब इस सरकारी नौकरी के जुड़ने से उनकी आमदनी में और इज़ाफा होगा, साथ ही एक स्थायी सम्मान भी उनके नाम के साथ जुड़ गया है।