टॉम मूडी Image Source: Social Media
Cricket

वसीम-वकार नहीं, ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने मोहम्मद आमिर को बताया पाकिस्तान का असली स्टार

टॉम मूडी ने मोहम्मद आमिर को बताया पाकिस्तान का असली हीरो

Nishant Poonia

वसीम-वकार नहीं, मोहम्मद आमिर को बताया पाकिस्तान का असली स्टार

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खराब प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान क्रिकेट एक बार फिर सवालों के घेरे में है। मेजबान होने के बावजूद पाकिस्तान सबसे पहले टूर्नामेंट से बाहर हो गया, जिससे फैन्स और एक्सपर्ट्स दोनों ही काफी निराश हैं। कभी दुनिया भर में अपनी तेज़ गेंदबाज़ी के लिए मशहूर पाकिस्तान के पास अब ऐसा कोई बॉलर नहीं दिख रहा, जिससे विरोधी टीमें डरें।

जहां ज़्यादातर लोग वसीम अकरम और वकार यूनिस के पुराने दिनों को याद कर रहे हैं, वहीं ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर और कोच टॉम मूडी ने कुछ अलग बात कही है।

टॉम मूडी को मोहम्मद आमिर में दिखा स्टार

टॉम मूडी का मानना है कि पाकिस्तान के लिए सबसे काबिल और खास तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद आमिर रहे हैं। उन्होंने कहा, “मैंने मोहम्मद आमिर को कई लीग में खेलते देखा है। उनका टैलेंट जबरदस्त है और वो पाकिस्तान क्रिकेट के लिए किसी खजाने से कम नहीं हैं। उनकी गेंदबाज़ी में क्लास है और वो हमेशा बैटर्स को चौंकाने की ताकत रखते हैं।”

मोहम्मद आमिर

टॉम मूडी ने यह भी कहा कि आमिर जैसा गेंदबाज़ किसी भी टीम के लिए मैच विनर बन सकता है।

वापसी का नहीं है इरादा

32 साल के मोहम्मद आमिर ने इंटरनेशनल क्रिकेट से दोबारा संन्यास ले लिया है। पहले उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए वापसी की थी, लेकिन उसके बाद दिसंबर 2024 में उन्होंने फिर से क्रिकेट को अलविदा कह दिया।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान जब उनसे पूछा गया कि क्या वह फिर से खेलना चाहेंगे, तो आमिर ने साफ मना कर दिया। उन्होंने कहा, “अब दोबारा ऐसा नहीं करूंगा।”

अब आगे क्या?

पाकिस्तान टीम के पास फिलहाल कोई ऐसा तेज़ गेंदबाज़ नहीं है जो लंबे समय तक टीम को संभाल सके। टॉम मूडी की बात से साफ है कि मोहम्मद आमिर जैसे गेंदबाज़ की कमी पाकिस्तान को आज भी खल रही है।

ऐसे में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सामने सबसे बड़ा सवाल यही है — अगला मोहम्मद आमिर कौन होगा?