भारतीय T20I टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव और ऑलराउंडर शिवम दुबे को मुंबई की रणजी ट्रॉफी टीम में शामिल किया गया है। दोनों खिलाड़ी 8 फरवरी से हरियाणा के खिलाफ होने वाले क्वार्टरफाइनल मैच में खेलते नजर आएंगे। हाल ही में ये दोनों भारत और इंग्लैंड के बीच T20I सीरीज का हिस्सा थे, जहां भारत ने 4-1 से शानदार जीत दर्ज की। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि लाल गेंद के क्रिकेट में यह जोड़ी कितना असरदार प्रदर्शन कर पाती है।
मुंबई ने क्वार्टरफाइनल में बनाई जगह
मुंबई ने मेघालय के खिलाफ 456 रनों की विशाल जीत के साथ क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई। वहीं, जम्मू-कश्मीर भी एलीट ग्रुप A से नॉकआउट्स में पहुंचने वाली टीमों में शामिल हुई। मुंबई को अब हरियाणा के खिलाफ रोहतक के चौधरी बंसीलाल क्रिकेट स्टेडियम में मुकाबला खेलना है। हरियाणा इस सीजन ग्रुप C की टॉप टीम रही है, इसलिए यह मैच कड़ा मुकाबला होने वाला है।
सूर्या और दुबे का रणजी सीजन
सूर्यकुमार यादव ने अक्टूबर में महाराष्ट्र के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच खेला था, जबकि शिवम दुबे पिछले महीने जम्मू-कश्मीर के खिलाफ घरेलू मुकाबले में मुंबई की टीम का हिस्सा थे। उस मैच में मुंबई को रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल जैसे स्टार खिलाड़ियों का साथ मिला था, लेकिन टीम को हार का सामना करना पड़ा।
अब दोनों खिलाड़ी रणजी ट्रॉफी के नॉकआउट मुकाबले में मुंबई को मजबूती देने के लिए मैदान में उतरेंगे। सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे के टीम में शामिल होने से मुंबई की बल्लेबाजी और ऑलराउंड प्रदर्शन को मजबूती मिलेगी।
मुंबई की पूरी टीम
मुंबई की 18 सदस्यीय टीम में कई अनुभवी और युवा खिलाड़ी शामिल हैं:
अजिंक्य रहाणे (कप्तान), आयुष महत्रे, आंगकृष रघुवंशी, अमोग भाटकल, सूर्यकुमार यादव, सिद्धेश लाड, शिवम दुबे, आकाश आनंद (विकेटकीपर), हार्दिक तमोरे (विकेटकीपर), सूर्यांश शेडगे, शार्दुल ठाकुर, शम्स मुलानी, तानुष कोटियन, मोहित आवस्थी, सिल्वेस्टर डी’सूजा, रॉयस्टन डियास, अथर्वा आंकोलेकर, हार्ष तन्ना।
अब यह देखना दिलचस्प होगा कि मुंबई की यह मजबूत टीम रणजी ट्रॉफी में अपनी खिताबी दावेदारी को कितना आगे बढ़ा पाती है।