न्यूजीलैंड की टीम में कॉनवे की वापसी, फिन एलेन बाहर Source : Social Media
Cricket

New Zealand ने ट्राई-सीरीज के लिए घोषित की टीम, Finn Allen बाहर Devon Conway की वापसी

न्यूजीलैंड की टीम में कॉनवे की वापसी, फिन एलेन बाहर

Juhi Singh

न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने साउथ अफ्रीका और जिम्बाब्वे के खिलाफ होने वाली आगामी टी20 ट्राई-सीरीज के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी है। यह सीरीज 14 जुलाई से जिम्बाब्वे में शुरू हो रही है। टीम की अगुवाई अनुभवी ऑलराउंडर मिचेल सैंटनर को सौंपी गई है। टीम की घोषणा में सबसे ज्यादा चर्चा जिस नाम को लेकर हुई है, वह है फिन एलन। मेजर लीग क्रिकेट 2025 में धमाकेदार प्रदर्शन करने के बावजूद उन्हें टीम में जगह नहीं मिली है। एलन ने इस लीग में 9 मैचों में 37 की औसत और 225 के स्ट्राइक रेट से कुल 333 रन बनाए, जिसमें एक शानदार शतक भी शामिल रहा। उन्होंने वाशिंगटन फ्रीडम के खिलाफ 51 गेंदों पर 151 रन की तूफानी पारी खेली थी, जिसमें 5 चौके और 19 छक्के शामिल थे।

हालांकि, न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने एलन को टीम से बाहर रखने का कारण उनकी फिटनेस को बताया है। इस समय वह चोट से जूझ रहे हैं, जिसकी वजह से चयनकर्ताओं ने उन्हें इस सीरीज के लिए नहीं चुना। उनकी जगह टीम में अनुभवी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे की वापसी हुई है। कॉनवे ने आखिरी बार टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला जून 2024 में टी20 वर्ल्ड कप के दौरान पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ खेला था। करीब 390 दिनों के बाद उनकी टीम में वापसी हो रही है। न्यूजीलैंड की इस टीम में कई युवा चेहरों को भी मौका दिया गया है। मिचेल हे, एक प्रतिभाशाली विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर टीम का हिस्सा होंगे। इंटरनेशनल स्तर पर उन्होंने अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है।

वहीं, जेम्स नीशम जैसे अनुभवी ऑलराउंडर की मौजूदगी टीम को मजबूती देती है। नीशम बल्ले और गेंद दोनों से मैच का रुख बदलने की क्षमता रखते हैं। टिम रॉबिंसन को भी स्क्वॉड में शामिल किया गया है। उन्होंने घरेलू क्रिकेट में अपनी बल्लेबाजी से सभी का ध्यान खींचा है और अब उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खुद को साबित करने का मौका मिलेगा। इस ट्राई-सीरीज में न्यूजीलैंड का पहला मुकाबला 16 जुलाई को साउथ अफ्रीका से होगा। इसके बाद वे 18 जुलाई को जिम्बाब्वे, 22 जुलाई को फिर से साउथ अफ्रीका और 24 जुलाई को जिम्बाब्वे से भिड़ेंगे। लीग चरण के बाद फाइनल मुकाबला 26 जुलाई को खेला जाएगा।

न्यूजीलैंड टीम ट्राई-सीरीज के लिए:

मिचेल सैंटनर (कप्तान), डेवोन कॉनवे, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, जैकब डफी, जैक फॉल्केस, मैट हेनरी, बेवॉन जैकब्स, एडम मिल्ने, डेरिल मिचेल, विल ओ’रूर्के, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, टिम सीफर्ट और ईश सोढ़ी