भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज एक और ऐतिहासिक उपलब्धि के बेहद करीब हैं। इंग्लैंड के खिलाफ ओवल टेस्ट में उतरते ही उनके पास 200 इंटरनेशनल विकेट का बड़ा कीर्तिमान अपने नाम करने का मौका होगा। सिराज अभी तक 40 टेस्ट मैचों में 114 विकेट, 44 वनडे में 71 विकेट और 16 टी20 अंतरराष्ट्रीय में 14 विकेट चटका चुके हैं। यानी वो 199 विकेट ले चुके हैं, और अब बस एक विकेट दूर हैं 'दोहरा शतक' पूरा करने से। इस सीरीज में सिराज का प्रदर्शन शानदार रहा है। चार टेस्ट मैचों की सात पारियों में उन्होंने 14 विकेट लिए हैं और विकेट लेने वालों की सूची में तीसरे नंबर पर हैं। इस सूची में इंग्लैंड के बेन स्टोक्स 17 विकेट के साथ टॉप पर हैं, जबकि भारत के जसप्रीत बुमराह ने 14 विकेट लिए हैं लेकिन वो ओवल टेस्ट में नहीं खेल रहे। यही हाल स्टोक्स का भी है।
इसका सीधा फायदा मोहम्मद सिराज को मिल सकता है, क्योंकि अगर वो ओवल टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो वो इस सीरीज के सबसे सफल गेंदबाज बन सकते हैं। इस बीच दुनिया के महानतम तेज गेंदबाजों में से एक डेल स्टेन ने मोहम्मद सिराज को लेकर बड़ी बात कही है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पहले ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए कहा, मुझे पूरा यकीन है कि मोहम्मद सिराज पांचवें टेस्ट में पांच विकेट लेंगे। स्टेन की यह भविष्यवाणी सिर्फ एक बयान नहीं बल्कि सिराज की मेहनत और क्षमता पर एक भरोसे का प्रतीक है। सिराज ने अतीत में भी जब-जब टीम को उनकी जरूरत पड़ी है, तब-तब शानदार गेंदबाजी करके सबका भरोसा जीता है।
इस सीरीज के पहले टेस्ट यानी एजबेस्टन टेस्ट में मोहम्मद सिराज ने पांच विकेट झटके थे और भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। हालांकि मैनचेस्टर टेस्ट में वो सिर्फ एक विकेट ही निकाल सके, लेकिन ओवल टेस्ट में उनके पास खुद को फिर से साबित करने का बड़ा मौका है। जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में गेंदबाजी आक्रमण की कमान पूरी तरह से उनके कंधों पर होगी। मोहम्मद सिराज का एक खास गुण ये रहा है कि जब भी टीम में उनकी जिम्मेदारी बढ़ती है, वो खुद को नए अवतार में पेश करते हैं। चाहे ऑस्ट्रेलिया दौरा हो, घरेलू मैदान या फिर विदेशी पिचें सिराज ने हर चुनौती को अपनाया है और खुद को साबित किया है .