बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारत ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है। सीरीज के दूसरे मुकाबले से पहले भारतीय टीम को एक प्रैक्टिस मुकाबला खेलना है। पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से मात दी। दूसरा मुकाबला एडिलेड में 6 दिसंबर से खेला जाएगा। भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलया के प्रधानमंत्री XI के खिलाफ एक प्रैक्टिस मैच खेल रही है। मैच की बात करें तो भारतीय टीम ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। भारतीय टीम इस मुकाबले में अधिक से अधिक खिलाड़ियों को ट्राय करना चाहेगा। प्रैक्टिस मैच के पहले दिन का खेल बारिश के कारण नहीं हो सका था।
दूसरे दिन भी 5.3 ओवर का खेल होने के बाद बारिश लौट आया और मुकाबला रोक दिया गया है। पहले दिन का खेल न होने के कारण दूसरे दिन दोनों टीमों ने 50-50 ओवर का एक मैच खेलने का निर्णय लिया। प्रैक्टिस मैच में भारत के तरफ से एक विकेट मोहम्मद सिराज ने लिया। भारतीय कैंप से बात करें तो टीम में शुभमन गिल की वापसी हो सकती है। शुभमन गिल पहले मुकाबले में चोट के कारण नहीं खेल सके थे। लेकिन दूसरे टेस्ट से पहले शुभमन प्रैक्टिस करते दिखे। अब उम्मीद किया जा रहा दूसरे टेस्ट मुकाबले में उनकी वापसी हो सकती है।
दूसरे टेस्ट से पहले भारतीय टीम के साथ कप्तान रोहित शर्मा भी जुड़ चुके है। रोहित के टीम में आने के बाद टीम में कुछ बदलाव होते हुए दिख सकते है। रोहित भारतीय टीम के लिए ओपनिंग के स्पॉट पर वापसी कर सकते है। देवदत्त पडिक्कल को दूसरे टेस्ट से पहले भारत की टीम से बाहर किया जा सकता है।