RCB Image Source: Social Media
Cricket

IPL 2025: RCB की जीत में कोहली का दिखा असली लीडर वाला रूप, सुरेश रैना ने की सराहना

RCB की जीत में कोहली का नेतृत्व, सुरेश रैना ने सराहा

Nishant Poonia

आईपीएल 2025 के पहले क्वालिफायर में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पंजाब किंग्स को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। विराट कोहली की लीडरशिप में टीम ने गेंदबाज़ी और बल्लेबाज़ी में शानदार प्रदर्शन किया। सुरेश रैना ने कोहली की तारीफ करते हुए कहा कि उनकी मैदान पर मौजूदगी ने टीम को गाइडेंस दी। अब RCB फाइनल में एक नए चैंपियन बनने की राह पर है।

IPL 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने पंजाब किंग्स (PBKS) को हराकर पहली टीम के तौर पर फाइनल में जगह बना ली है। गुरुवार को खेले गए पहले क्वालिफायर में RCB ने पंजाब को सिर्फ 101 रनों पर ऑलआउट कर दिया और फिर 10 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया।

इस जीत में गेंदबाज़ी और बल्लेबाज़ी दोनों में टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। सुयश शर्मा और जोश हेज़लवुड ने 3-3 विकेट लेकर पंजाब की बल्लेबाज़ी की कमर तोड़ दी, वहीं फिल सॉल्ट ने 56 रनों की तेज पारी खेलकर टीम को आसानी से जीत दिला दी।

9 साल बाद फाइनल में पहुंची RCB

राजत पाटीदार की कप्तानी में RCB 9 साल बाद पहली बार IPL फाइनल में पहुंची है। अब फाइनल में उनका मुकाबला उस टीम से होगा जो दूसरे क्वालिफायर को जीतेगी — जिसमें PBKS का सामना या तो मुंबई इंडियंस या गुजरात टाइटंस से होगा।

Suresh Raina

हालांकि विराट कोहली इस मैच में बल्ले से कुछ खास नहीं कर पाए और सिर्फ 12 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन मैदान पर उनकी मौजूदगी और लीडरशिप ने सबका ध्यान खींचा।

सुरेश रैना ने की विराट की तारीफ

मैच के बाद पूर्व भारतीय बल्लेबाज़ सुरेश रैना ने स्टार स्पोर्ट्स पर कोहली की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, “कोहली 18 साल से मेहनत कर रहा है। वो भले ही कप्तान नहीं है, लेकिन फिर भी बॉलर्स को सलाह दे रहा था कि कैसे गेंदबाज़ी करनी है। राजत पाटीदार ने भी अच्छी कप्तानी की, लेकिन विराट की मौजूदगी से टीम को गाइडेंस मिलती रही।”

RCB

रैना ने मज़ाकिया अंदाज़ में कहा, “आज समझ नहीं आया कि असली कप्तान कौन है।” उन्होंने आगे कहा कि RCB एक नए चैंपियन बनने की राह पर है और इस बार ट्रॉफी बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में लाना फैंस का सपना है।

कोहली का जबरदस्त सीज़न

विराट कोहली ने इस सीज़न में अब तक 14 मैचों में 614 रन बनाए हैं और वो टीम के सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। पूरे टूर्नामेंट में वो फिलहाल पांचवें नंबर पर हैं। अब सबकी नजरें 3 जून को अहमदाबाद में होने वाले फाइनल पर हैं, जहां कोहली इतिहास रच सकते हैं।