आजकल फुटबॉॅल World Cup चल रहा है औैर पूरी दुनिया में इसका क्रेज सर चढ़कर बोल रहा है। इसके अलावा साल 2019 में क्रिकेट वर्ल्ड कप होना जिसका टाइम टेबल आ चुका है।
2019 क्रिकेट World Cup इंग्लैंड और वेल्स में खेला जाएगा। वर्ल्ड कप का यह बारहवें सीजन है और पांचवीं बार यह इंग्लैंड और वेल्स में आयोजित किया जाएगा।
बता दें कि क्रिकेट World Cup की शुरूआत में ही इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका एक-दूसरे से भिड़ते हुए नजर आएंगे। भारतीय टीम की बात करें तो उसका पहला मुकाबला 5 जून 2019 को साउथ अफ्रीका के साथ खेला जाएगा।
2019 World Cup का फाइनल मैच लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर और सेमीफाइनल मुकाबले ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट ग्राउंड पर और एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड पर आयोजित किये जाएंगे। तो वही विश्व कप का पहला मुकाबला द ओवल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
क्रिकेट वर्ल्डकप की ट्रॉफी सोने और चांदी से बनी होती है। एक सोने की गेंद तीन चांदी के कॉलमो के उपर रखी हुई होती है। इस ट्रॉफी वजन 11 किलो होता है।
इस ट्रॉफी की उंचाई 60 सेंटीमीटर होती है। वर्ल्डकप विजेता टीम को असली ट्रॉफी की नकल दी जाती है तथा ओरीजनल ट्रॉफी आइसीसी के पास ही संभालकर रख दी जाती है।
देश और दुनिया का हाल जानने के लिए जुड़े रहे पंजाब केसरी के साथ