केएल राहुल ने किया खुलासा की बेटी का नाम क्यों रखा 'इवारा' Image Source: Social Media
Cricket

केएल राहुल ने किया खुलासा की बेटी का नाम क्यों रखा 'इवारा'

राहुल ने बताया बेटी के नाम का अर्थ और पसंद

Darshna Khudania

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी केएल राहुल और उनकी पत्नी अथिया शेट्टी 24 मार्च 2025 को एक बेटी के माता-पिता बने। राहुल ने अपनी बेटी का नाम 'इवारा' क्यों रखा, इसका खुलासा किया। उन्होंने गूगल पर नाम का मतलब देखा और परिवार को यह नाम पसंद आया।

IPL 2025 में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेल रहे स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज़ केएल राहुल और उनकी पत्नी अथिया शेट्टी 24 मार्च 2025 को एक बेटी के माता-पिता बने थे। हाल ही में राहुल ने खुलासा किया की उन्होंने अपनी बेटी का नाम "इवारा" क्यों रखा। राहुल ने बताया की उन्होंने ये नाम कही देखा और फिर इसके बारे में गूगल पर खोज की। लेकिन उन्हें अपनी पत्नी को बेटी का ये नाम रखने के लिए राजी करने में कुछ समय ज़रूर लगा। अथिया और राहुल ने पिछले महीने खिलाड़ी के जन्मदिन पर अपनी बेटी की पहली तस्वीर शेयर की थी।  

मार्च में कपल ने इंस्टाग्राम पर एक खूबसूरत पोस्ट के ज़रिए अपनी बेटी के आगमन की घोषणा की थी। अब राहुल ने खुलासा किया की वो अपनी बेटी का नाम इवाराह क्यों रखना चाहते थे। 

एक इवेंट में बोलते हुए राहुल ने कहा, "यह एक ऐसा नाम था जो मुझे अचानक से मिला। हमने कुछ नेम बुकलेट्स देखी जो कुछ करीबी दोस्तों ने भेजी थीं। फिर मैनें इवाराह को गूगल किया और देखा की इसका मतलब क्या हैं।"

उन्होंने आगे कहा, "मैंने जब इस नाम को देखा, तभी से मुझे यह नाम पसंद आ गया। अथिया को मनाने में मुझे थोड़ा समय लगा। लेकिन उसके माता-पिता और मेरे माता-पिता को यह नाम बहुत पसंद आया। फिर धीरे-धीरे उसे यह नाम पसंद आने लगा।" 

KL Rahul with Athiya Shetty

अथिया और राहुल 23 जनवरी, 2023 को सुनील शेट्टी के फार्महाउस में शादी के बंधन में बंधे थे। बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी ने हाल ही में लिंक्डइन पोस्ट के ज़रिए इवारा के बारे में भी लिखा। "हाल ही में दादा बनना एक ऐसा एहसास है जिसे मैं बयां भी नहीं कर सकता। यह एक ऐसी खुशी है जो दुनिया की किसी भी चीज़ से अछूती है। मैंने दशकों तक मैंने दशकों तक व्यवसाय बनाने और चलाने, फिल्में बनाने और कुछ सार्थक बनाने की कोशिश की है।