बुमराह की गैरमौजूदगी पर शास्त्री ने किया सवाल Source : Social Media
Cricket

Edgbaston टेस्ट में Jasprit Bumrah नहीं खेले,Ravi Shastri ने कप्तान और Gautam Gambhir पर उठाए सवाल

बुमराह की गैरमौजूदगी पर शास्त्री ने किया सवाल

Juhi Singh

एजबेस्टन में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया को टॉस में हार मिली और पहले बल्लेबाजी का मौका मिला। लेकिन शुरुआत ही खराब रही जब सलामी बल्लेबाज़ केएल राहुल सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए। इसी बीच टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन को लेकर एक बड़ा सवाल खड़ा हो गया, और सवाल उठाने वाले थे भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री। दरअसल, टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन से तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह का नाम गायब था। रवि शास्त्री को ये फैसला बिल्कुल समझ नहीं आया। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि अगर बुमराह फिट थे, तो उन्हें इस मैच में जरूर खेलना चाहिए था।

रवि शास्त्री ने जियो हॉटस्टार से बातचीत में कहा "अगर बुमराह फिट थे, तो उन्हें बाहर रखना एक अजीब फैसला है। ये बहुत अहम टेस्ट मैच है। टीम इंडिया पहले ही एक टेस्ट हार चुकी है और एजबेस्टन में भारत का रिकॉर्ड भी अच्छा नहीं है। ऐसे में बुमराह जैसे मैच विनर को बाहर रखना समझ से परे है। शास्त्री की बातों को गंभीरता से लेना जरूरी है क्योंकि ये वही मैदान है जहां भारत ने कभी कोई टेस्ट नहीं जीता है। वहीं, कप्तान शुभमन गिल ने भी मैच से एक दिन पहले साफ कहा था कि बुमराह सेलेक्शन के लिए फिट हैं। हालांकि उन्होंने यह भी जोड़ा था कि अगर बुमराह नहीं खेलते, तो भी टीम के पास 20 विकेट लेने वाले विकल्प मौजूद हैं।

बुमराह की जगह टीम ने तेज गेंदबाज़ आकाशदीप को मौका दिया, जो गेंद को स्विंग कराने में माहिर माने जाते हैं। इसके अलावा प्लेइंग इलेवन में दो और बदलाव किए गए। साई सुदर्शन की जगह नीतीश रेड्डी, शार्दुल ठाकुर की जगह वॉशिंगटन सुंदर को शामिल किया गया। हालांकि, ये उम्मीद की जा रही थी कि बाएं हाथ के तेज गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह को भी डेब्यू का मौका मिलेगा, लेकिन उन्हें अंतिम ग्यारह में जगह नहीं मिली।

एजबेस्टन टेस्ट में भारत की प्लेइंग XI

शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप, वॉशिंगटन सुंदर, प्रसिद्ध कृष्णा