Bumrah पर Bharat Arun ने दिया बड़ा बयान  Source: Social Media
Cricket

Jasprit Bumrah और IPL Controversy, Bharat Arun ने दिया बड़ा बयान

Bumrah पर Bharat Arun ने दिया बड़ा बयान

Juhi Singh

जसप्रीत बुमराह मौजूदा दौर के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाजों में गिने जाते हैं। उनकी गेंदबाजी से भारत ने कई ऐतिहासिक जीत हासिल की हैं। लेकिन बुमराह का करियर जितना शानदार रहा है, उतना ही चोटों ने उन्हें बार-बार परेशान किया है। ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद इंग्लैंड सीरीज में भी उनकी चोट ने टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ा दीं, जहां वो पांच में से सिर्फ तीन टेस्ट ही खेल सके। इसी बीच भारत के पूर्व गेंदबाजी कोच भरत अरुण ने बुमराह की चोटों को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने साफ कहा कि टीम इंडिया को अपने तेज गेंदबाजों की फिटनेस का खास ख्याल रखना होगा। भरत अरुण के मुताबिक, तेज गेंदबाजों को तीनों फॉर्मेट में लगातार खिलाना संभव नहीं है। बल्लेबाज और स्पिनर ऐसा कर सकते हैं, लेकिन तेज गेंदबाजों पर बहुत ज्यादा दबाव पड़ता है।

भरत अरुण का कहना है कि अहम सीरीज से पहले बुमराह जैसे खिलाड़ियों को आईपीएल से आराम देना चाहिए। उनका सुझाव है कि अगर बीसीसीआई चाहे तो बुमराह को आराम दिलाकर मुआवजा भी दे सकती है, क्योंकि वो बोर्ड के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का हिस्सा हैं। लेकिन यहां सबसे बड़ा सवाल खड़ा होता है। क्या बीसीसीआई बुमराह को आईपीएल में न खेलने की भरपाई करेगी? मुंबई इंडियंस बुमराह को हर सीजन लगभग 18 करोड़ रुपये देती है। अगर वो आईपीएल नहीं खेलेंगे, तो ये रकम उनके हाथ से निकल जाएगी। ऐसे में क्या बोर्ड उतना ही पैसा बुमराह को देगा? और अगर बोर्ड दे भी दे, तो मुंबई इंडियंस जैसे फ्रेंचाइजी को उनके न खेलने का जो नुकसान होगा, उसकी भरपाई कौन करेगा?

यहीं से असली पेच शुरू होता है। आईपीएल दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे लोकप्रिय क्रिकेट लीग है। इसकी टीआरपी और ग्लैमर उन्हीं खिलाड़ियों की वजह से है, जिनमें बुमराह जैसे सुपरस्टार शामिल हैं। अगर बुमराह जैसे सितारे टूर्नामेंट से बाहर बैठेंगे, तो न केवल फ्रेंचाइजी बल्कि पूरे टूर्नामेंट पर इसका असर पड़ेगा।