इंग्लैंड में इशान किशन की धमाकेदार पारी का जलवा Source : Social Media
Cricket

Ishan kishan का जलवा England में भी जारी, बल्ले से बरसे रन और गेंद से चुराया शो

इंग्लैंड में इशान किशन की धमाकेदार पारी का जलवा

Juhi Singh

भारतीय क्रिकेट टीम के धाकड़ बल्लेबाज ईशान किशन इन दिनों इंग्लैंड की सरजमीं पर अपना जलवा बिखेर रहे हैं। भारत में अपने विस्फोटक अंदाज के लिए मशहूर ईशान फिलहाल काउंटी चैंपियनशिप डिवीजन 1 में नॉटिंघमशर की ओर से खेल रहे हैं और शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। खास बात ये है कि ईशान ने न केवल बल्ले से कमाल दिखाया, बल्कि गेंदबाजी में भी लोगों का दिल जीत लिया।

समरसेट के खिलाफ हुए मुकाबले में ईशान किशन ने एक अनोखा कारनामा किया। उन्होंने गेंदबाजी की शुरुआत हरभजन सिंह के क्लासिक एक्शन की नकल करके की। जैसे ही उन्होंने गेंद फेंकी, दर्शक, खिलाड़ी और कमेंटेटर ठहाके लगाकर हंसने लगे। यही नहीं, ओवर की आखिरी गेंद उन्होंने शेन वार्न के गेंदबाजी एक्शन के साथ फेंकी, जिसे देखकर हर किसी के चेहरे पर मुस्कान आ गई। इस मजेदार ओवर में ईशान ने सिर्फ 1 रन दिया और साबित किया कि वो सिर्फ बल्लेबाज ही नहीं, बल्कि शोमैन भी हैं।

ईशान किशन इस सीजन में अभी तक दो मैच खेल चुके हैं और दोनों में ही उन्होंने अर्धशतक जड़कर टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई। समरसेट के खिलाफ उन्होंने 77 रन की शानदार पारी खेली जिसमें 8 चौके और 2 छक्के शामिल थे। इससे पहले यॉर्कशर के खिलाफ उन्होंने 87 रन बनाए थे। लगातार दो मैचों में अर्धशतक लगाकर ईशान ने दिखा दिया कि उनका फॉर्म में लौटना भारतीय क्रिकेट के लिए अच्छी खबर है। समरसेट बनाम नॉटिंघमशर का यह मुकाबला भले ही ड्रॉ रहा, लेकिन दर्शकों को भरपूर रोमांच देखने को मिला। समरसेट ने पहली पारी में 369 रन बनाए, जिसमें टॉम बैंटन (84), टॉम एबेल (64) और जेम्स रू (58) ने अहम योगदान दिया।

नॉटिंघमशर ने जवाब में 509 रन बनाए, जहां सलामी बल्लेबाज बेन सेल्टर ने 124 और जैक हेंस ने 157 रन बनाए। किशन ने भी 77 रन की दमदार पारी खेली। दूसरी पारी में समरसेट ने चार विकेट के नुकसान पर 238 रन बनाए, जिसमें टॉम कोहलर कैडमोर ने 147 रन की नाबाद पारी खेली। नॉटिंघमशर के लियम पैटरसन ने 4 विकेट झटके। ईशान किशन का यह प्रदर्शन सिर्फ इंग्लैंड की काउंटी टीम के लिए नहीं, बल्कि भारतीय क्रिकेट के नजरिए से भी बेहद अहम है। पिछले कुछ महीनों से टीम से बाहर चल रहे किशन ने बल्ले से अपनी वापसी का मजबूत दावा पेश किया है।