भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान एक बार फिर सुर्खियों में हैं। हाल ही में उनका एक पुराना इंटरव्यू सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें उन्होंने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और अपने टीममेट्स के साथ रिश्तों के बारे में खुलकर बात की। कुछ समय पहले इरफान पठान का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें उन्होंने दावा किया था कि धोनी हुक्का पीते थे और उन खिलाड़ियों का साथ देते थे, जो उनके साथ हुक्का पीते थे। इस बयान ने सोशल मीडिया पर बड़ा बवाल खड़ा कर दिया था और फैंस ने इस पर जमकर प्रतिक्रिया दी थी।
अब एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें इरफान पठान भारतीय टीम में अपनी दोस्तियों को लेकर बात करते दिखे। उनसे पूछा गया कि टीम इंडिया में उनके सबसे अच्छे दोस्त कौन थे। इस पर इरफान ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया “रॉबिन उथप्पा, सुरेश रैना और महेंद्र सिंह धोनी। ये तीनों मेरे सबसे करीबी थे। हम साथ खेलते थे तो इतनी जबरदस्त यारी थी कि ना तो ये मेरे बिना खाना खाते थे और ना ही मैं इनके बिना।
इरफान पठान का अंतरराष्ट्रीय करियर भले ही जल्दी खत्म हो गया हो, लेकिन उन्होंने अपने प्रदर्शन से खास पहचान बनाई। टेस्ट क्रिकेट: 29 मैच, 1105 रन (1 शतक, 6 अर्धशतक), 100 विकेट (7 बार पारी में पांच विकेट, 2 बार मैच में 10 विकेट)। वनडे क्रिकेट: 120 मैच, 1544 रन, 173 विकेट टी20 अंतरराष्ट्रीय: 24 मैच, 172 रन, 28 विकेट।