आईपीएल अंपायर Image Source: Social Media
Cricket

आईपीएल 2025: हर बल्लेबाज़ के बैट की चेकिंग क्यों? BCCI ने खोला राज़

IPL 2025 में बल्लेबाज़ों के बैट की चेकिंग पर BCCI का बड़ा खुलासा

Nishant Poonia

आईपीएल 2025 में बीसीसीआई ने नए नियम लागू किए हैं जिसके तहत हर बल्लेबाज़ के बैट की चेकिंग की जा रही है। यह चेकिंग सुनिश्चित करती है कि बैट तय मानकों पर खरा उतरता है। राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के मैच में शिमरोन हेटमायर और फिल सॉल्ट के बैट की जांच हुई और वे सही पाए गए। इस नियम का उद्देश्य खेल को निष्पक्ष बनाए रखना है।

आईपीएल 2025 के मैचों के दौरान एक नया ट्रेंड सबकी नजर में आया है—मैच शुरू होने से पहले या बीच में अंपायर खिलाड़ियों के बैट को चेक कर रहे हैं। ये चेकिंग मज़ाक नहीं, बल्कि बीसीसीआई की एक नई गाइडलाइन का हिस्सा है। अब हर बल्लेबाज़ का बैट मैदान में उतरने से पहले “बैट गेज” से गुजरेगा, ताकि यह देखा जा सके कि वह तय मानकों पर खरा उतरता है या नहीं।

हाल ही में राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मैच में शिमरोन हेटमायर और फिल सॉल्ट के बैट की चेकिंग हुई थी। उनके बैट सही पाए गए और उन्हें खेलने की इजाज़त मिली। आईपीएल 2025 में लगातार बड़े स्कोर बन रहे हैं, और इसी वजह से बीसीसीआई ने इस नियम को एक्टिव किया है, ताकि कोई खिलाड़ी किसी तरह का गैरकानूनी फायदा न ले।

अंपायर देवदत्त पडिक्कल के बल्ले का आकार जांच रहे हैं

बीसीसीआई के सेक्रेटरी और आईपीएल चेयरमैन अरुण धूमल ने बताया कि बोर्ड खेल को पूरी तरह से फेयर बनाए रखना चाहता है। उन्होंने कहा, “हम चाहते हैं कि किसी को यह न लगे कि किसी खिलाड़ी को एक्स्ट्रा फायदा मिल रहा है। इसी वजह से टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके हर चीज़ पर नज़र रखी जा रही है।”

बैट के लिए तय किए गए नियम:

• बैट की चौड़ाई 4.25 इंच (10.8 सेमी) से ज़्यादा नहीं होनी चाहिए।

• बैट की गहराई 2.64 इंच (6.7 सेमी) तक हो सकती है।

• किनारों की मोटाई 1.56 इंच (4.0 सेमी) से कम होनी चाहिए।

• बैट का हैंडल कुल लंबाई का 52% से ज़्यादा नहीं हो सकता।

• बैट के ऊपर कोई कवरिंग मटीरियल बहुत मोटा नहीं होना चाहिए।

• बैट गेज में बिना अटक के निकलना ज़रूरी है।

आईपीएल अंपायर

जांच कब और कैसे होती है?

मैच शुरू होने से पहले ओपनर बल्लेबाज़ों के बैट चौथे अंपायर चेक करते हैं। बाकी बल्लेबाज़ों का बैट ऑन-फील्ड अंपायर चेक करता है। पहले ये प्रक्रिया मैच से एक दिन पहले होती थी, लेकिन कुछ खिलाड़ी अगली सुबह बड़ा बैट लेकर आते थे, जिससे नियम को सख्त करना पड़ा।

अब तक किन खिलाड़ियों को बैट बदलना पड़ा?

कोलकाता नाइट राइडर्स के सुनील नरेन और दिल्ली कैपिटल्स के एनरिक नॉर्खिया को बैट गेज से न निकलने पर बैट बदलना पड़ा। वहीं मुंबई इंडियंस के हार्दिक पंड्या का बैट चेक हुआ लेकिन वो पास हो गए।

फिलहाल नियम तोड़ने पर कोई पेनल्टी नहीं है, लेकिन अगर कोई खिलाड़ी जानबूझकर ऐसा करता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सकती है।