गुजरात टाइटन्स Image Source: Social Media
Cricket

आईपीएल 2025: सिराज और बटलर के दम पर गुजरात टाइटंस ने RCB को 8 विकेट से हराया

सिराज की गेंदबाजी और बटलर की तूफानी फिफ्टी से गुजरात की शानदार जीत

Nishant Poonia

गुजरात टाइटंस ने मोहम्मद सिराज की घातक गेंदबाजी और जोस बटलर की तेजतर्रार फिफ्टी की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 8 विकेट से हराया। सिराज ने 3 विकेट झटके जबकि बटलर ने 50 रन बनाए। RCB ने 169/8 का स्कोर खड़ा किया था जिसे गुजरात ने आसानी से चेस कर लिया।

गुजरात टाइटंस (GT) ने एकतरफा मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को 8 विकेट से हरा दिया। बुधवार, 2 मार्च को एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु में खेले गए इस मैच में मोहम्मद सिराज की घातक गेंदबाजी (3/19) और जोस बटलर की तेजतर्रार फिफ्टी ने गुजरात को आसान जीत दिलाई।

गेंदबाजों ने रखा जीत की नींव

गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और RCB को 20 ओवर में 169/8 के स्कोर पर रोक दिया। बैंगलोर के लिए लियाम लिविंगस्टोन ने सबसे ज्यादा 54 रन (40 गेंदों में) बनाए।

गुजरात के लिए सिराज सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 3 विकेट झटके। वहीं, साई किशोर ने 2 विकेट लिए, जबकि ईशांत शर्मा, अर्शद खान और प्रसिद्ध कृष्णा को 1-1 सफलता मिली।

मोहम्मद सिराज बनाम आरसीबी

RCB की खराब शुरुआत

बैंगलोर की पारी की शुरुआत खराब रही। ओपनर विराट कोहली (8 रन) को अर्शद खान ने सस्ते में आउट कर दिया। इसके बाद सिराज ने देवदत्त पडिक्कल (4 रन) और फिल सॉल्ट (14 रन) को जल्दी पवेलियन भेज दिया।

कैप्टन रजत पाटीदार भी कुछ खास नहीं कर सके और 12 रन बनाकर ईशांत शर्मा की गेंद पर आउट हो गए। RCB का स्कोर महज 42/4 हो चुका था।

जोस बटलर

मिडिल ऑर्डर ने की वापसी की कोशिश

साई किशोर ने RCB को और मुश्किल में डालते हुए जितेश शर्मा (33 रन) और क्रुणाल पंड्या (5 रन) को भी आउट कर दिया। बैंगलोर लगातार अंतराल पर विकेट गंवाता रहा।

हालांकि, लियाम लिविंगस्टोन और टिम डेविड ने अंतिम ओवरों में तेज बैटिंग कर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। लिविंगस्टोन ने 54 रन की पारी में 1 चौका और 5 छक्के लगाए, जबकि टिम डेविड ने 18 गेंदों में 32 रन बनाए। इस साझेदारी की बदौलत RCB ने 169/8 का स्कोर खड़ा किया।

गुजरात टाइटंस ने इस लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया और शानदार गेंदबाजी और बल्लेबाजी के दम पर मैच अपने नाम किया।